sidebar advertisement

पांच वर्षों के काम का हिसाब दे एसकेएम सरकार : विष्‍णु दुलाल

लगाया आरोप- पांच साल में भ्रष्‍टाचारियों पर नहीं दर्ज हुआ कोई मुकदमा

गंगटोक। सिक्किम में चुनावी गहमागहमी शुरू हो चुकी है और सभी पार्टियां पूरे दम-खम के साथ इस समर में कमर कस कर तैयार हैं। ऐसे में प्रमुख विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पर विपक्षियों पर आरोप लगाने से पहले राज्यवासियों के हित में अपने द्वारा किए गए कार्यों पर विचार करने को कहा है।

एसडीएफ नेता विष्णु दुलाल ने कहा है कि वर्तमान में हर तरफ सियासी सरगर्मी है और सत्ताधारी पार्टी द्वारा दूसरों पर दोषारोपण जारी है। ऐसे में लगता है कि सरकार को यह बताना जरूरी है कि पार्टी का कर्तव्य क्या है और राजनीति क्या है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले, भविष्य और वर्तमान पर प्रकाश डालने के लिए राजनीतिक दल और राजनेताओं के नैतिक नेतृत्व पर गौर करना बहुत महत्वपूर्ण है। एक ईमानदार एवं निष्ठावान नेता का नेतृत्व ही समाज को सही राह दिखा सकता है। यह समाज को प्रगति के पथ पर ले जा सकता है। यदि हमारे नेता बेईमान, गैर जिम्मेदार, स्वार्थी, लालची, झूठे, धोखेबाज और पाखंडी होंगे तो हमारा गांव, समाज, राज्य और देश डूब जायेगा। इसलिए हमें राजनीति के बारे में बहुत गंभीरता से सोचने की जरूरत है। हमें इस बात में अंतर करने में सक्षम होना चाहिए कि हमारे समाज के लिए कौन सही है और कौन सही है। इसलिए, हमें अपने राज्य और देश की सुरक्षा के लिए, लोगों के अधिकारों और हितों के लिए सही व्यक्ति का समर्थन करना चाहिए। उनके अनुसार, मेरा मानना है कि हमें महत्वपूर्ण मुद्दों को नहीं भूलना चाहिए। ऐसे गैर जिम्मेदार राजनेता सत्ता हासिल करने के लिए तरह-तरह के दुष्प्रचार करते हैं, वोट मारते हैं, तरह-तरह के वादे करते हैं और सत्ता हासिल करने के बाद किए गए वादों को पूरा करने की बजाय अपने स्वार्थों को पूरा करते हैं। इसलिए जनता को झूठे और सच्चे नेताओं को पहचानना और चुनना जरूरी है।

SDF नेता ने कहा कि 2019 के चुनाव में तरह-तरह के वादे करने वाली एसकेएम पार्टी ने इन पांच सालों में सिक्किम के लोगों को कई सबक दिये हैं। उन्होंने 100 दिनों में राज्य में भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच करा कर दोषियों को सजा दिलाने जैसे कई वादे किये गये। लेकिन उनकी सत्ता में बीते पांच सालों के बाद भी सीबीआई तो क्या किसी छोटी जांच एजेंसी को भी जांच में नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा, विगत पांच वर्षों में एसकेएम विपक्षी एसडीएफ पार्टी यानी पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग पर ढेरों भ्रष्टïचार के खोखले आरोप ही लगाती रही है। वहीं, आज यह देखकर आश्चर्य होता है कि सिक्किम के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक और अन्य शीर्ष लोगों ने एसडीएफ पार्टी और पवन चामलिंग पर भ्रष्टाचार और हत्या तक के आरोप लगाए हैं।

दुलाल ने कहा, 2019 के चुनाव प्रचार में एसकेएम पार्टी ने कहा था कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम राज्य में सीबीआई लाएंगे और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे, भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिटा देंगे। ऐसा कह कर उन्होंने सभी जगहों से वोट मांगे। लेकिन पिछले पांच वर्षों में एसकेएम पार्टी पवन चामलिंग और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला दर्ज नहीं कर पाई है। ऐसे में हम पूछना चाहते हैं कि सरकार ऐसे झूठे आरोप लगाकर लोगों को भ्रमित क्यों कर रही है? अगर पवन चामलिंग ने भ्रष्टाचार किया है, अगर उन्होंने हत्या की है, तो एसकेएम सरकार को तुरंत उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।

एसडीएफ नेता ने आगे कहा, आज सब जानते हैं कि एसकेएम किस तरह की पार्टी है और इसे कौन चलाता है? लोगों को अच्छे से याद है कि एसकेएम के इस पांच सालों के कार्यकाल में राज्य में क्या हुआ और इसकी स्थिति कैसी हो गयी। एसकेएम पार्टी को पवन चामलिंग पर आरोप लगाने से पहले अपना चेहरा देखना चाहिए। हम महसूस कर रहे हैं कि जिस पार्टी की सरकार में शुरू से ही भ्रष्टाचार व्याप्त रहा है, उस सरकार में अब भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। साथ ही उन्होंने एसकेएम सरकार को केंद्रीय धनराशि, तीस्ता ऊर्जा की बिक्री के पैसे, कोविड फंड, कोरोना वायरस के फंड, बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत राशि आदि के बारे में श्वेत पत्र जारी करने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा, केवल विपक्षी पार्टियों और नेताओं पर आरोप लगाकर खुद को बचाने की कोशिश नहीं करते हुए सरकार को इन पांच वर्षों के भीतर कितना पैसा आया, कहां खर्च किया गया और कितना कर्ज आया, उसका हिसाब देना चाहिए।

विष्णु दुलाल ने कहा, इससे पहले कि आप किसी को दोष दें, आपको सही होना होगा। जो व्यक्ति खुद भ्रष्टाचार के आरोप में एक साल की जेल की सजा काट चुका हो, उसके लिए दूसरों को भी भ्रष्ट देखना स्वाभाविक है। आज वास्तविकता यह है कि इन पांच सालों में एसकेएम पार्टी से लोगों का भरोसा टूटा है। ऐसे में 2019 की तरह अब लोग एसकेएम पार्टी पर इतनी आसानी से भरोसा नहीं करेंगे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics