गंगटोक । सिक्किम क्रान्तिकारी मोर्चा पार्टी की नारी मोर्चा प्रकोष्ठ की मुख्य संयोजक कला राई ने सिक्किम क्रान्तिकारी मोर्चा की सरकार काल में सभी के लिए वाक् स्वतंत्रता सुनिश्चित किए जाने का दावा किया।
आज अपर तादोंग निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय एसकेएम पार्टी के सांगठनिक विस्तार एवं समन्वय बैठक को सम्बोधित करते हुए कला राई ने कहा पार्टी ने जनता से की सभी राजनैतिक घोषणाएं पूरी की है अब आगे का रास्ता सुशासन का है।
भाजपा अध्यक्ष तथा अपर बुर्तुक क्षेत्र के विधायक डीआर थापा पर राजनीतिक प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक ने अपने क्षेत्र का काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उनकी तुलना में तादोंग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ने विधानसभा और सभी जनता का समग्र विकास किया है और अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं।
पार्टी के भीतर चल रही गुठबाजी को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि नेता बनने की इच्छा सभी की होती है लेकिन नेता में सभी को एक साथ लेकर चलने की क्षमता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपर तादोंग विधानसभा के विधायक जीटी ढुंगेल का दूसरा विकल्प नहीं है। दूसरों के पीछे नहीं लगने का उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से हतास न होने का आग्रह करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी पुन: सत्ता में वापी करेगी और जनता की आकांक्षा तथा विकास गति को नए आयाम पर पहुंचाएगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: