sidebar advertisement

SKM सरकार ने सिक्किम के लोगों के कल्याण के लिए किये हैं महत्वपूर्ण कार्य : Aditya Golay

सोरेंग । सोरेंग-च्याखुंग विधानसभा क्षेत्र स्तरीय Sikkim Krantikari Morcha पार्टी (SKM) के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ की समन्वय बैठक थरपू में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान विधायक आदित्य गोले ने की। इस दौरान पार्टी प्रवक्ता सीपी शर्मा, क्षेत्र स्तरीय समिति के शीर्ष पदाधिकारीगण, प्रकोष्ठ के सोरेंग जिला संयोजक केबी भंडारी, उपसंयोजक एसएम तामंग, सदस्य सचिवद्वय दिनेश चंद्र दाहाल व बीआर सुब्बा, प्रकोष्ठ के सोरेंग-च्याउखुंग विधानसभा स्तरीय समिति के संयोजक एमबी मोक्तान, उपाध्यक्ष सीके राई, सदस्य सचिव फूर्बा तामंग के साथ ही समष्टि के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

समन्वय बैठक के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष आदित्य गोले ने उपस्थित लोगों से कहा कि सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ सत्तारूढ़ एसकेएम पार्टी का मुख्य अंग हैं। इसलिए प्रकोष्ठ के प्रत्येक सदस्यों को सरकार की विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को जनता के लिए क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसकेएम पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पीएस गोले के नेतृत्व में एसकेएम सरकार ने सिक्किम के लोगों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी को बुद्धिजीवी वर्ग माना जाता है। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी कल्याणकारी कार्यक्रमों और दीर्घकालिक विकास के बारे में लोगों को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आदित्य गोले ने कहा कि एसकेएम सरकार ने सिक्किम के लोगों के हित में काम किया है।

आदित्य गोले ने कहा कि सरकार पहले ही सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की कई मांगों को मान चुकी है और मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि अन्य मांगें भी पूरी की जाएंगी। उन्होंने सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों से बिना किसी संदेह के पार्टी का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एसकेएम पार्टी ने सभी 32 विधानसभा क्षेत्रों और एकमात्र लोकसभा सीट पर कार्यकर्ता सभी बूथों पर भी विपक्षी पार्टी को हराने के लक्ष्य के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

अपने संबोधन के दौरान पार्टी प्रवक्ता सीपी शर्मा ने पदाधिकारियों के सराहनीय कार्य के लिए पार्टी की ओर से आभार जताया। कहा कि सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी पार्टी की सेवा और सहयोग करेंगे, क्योंकि वे नागरिक समाज के प्रतिनिधि के रूप में समाज के मार्गदर्शक भी हैं। प्रवक्ता शर्मा ने सारगर्भित उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी आपसी संबंध बनाकर सरकार के साथ काम कर सकें तो इससे प्रदेश के विकास में लाभ होगा। प्रवक्ता शर्मा ने पहले कहा कि सोरेंग-च्याखुंग निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी अध्यक्ष पीएस गोले और लोकसभा उम्मीदवार इंद्रहांग सुब्बा को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अन्य निर्वाचन क्षेत्रों की तुलना में अधिक वोटों से जीतना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो यह सोरेंग-चेखुंग क्षेत्र के लोगों द्वारा पार्टी अध्यक्ष को दिया गया सबसे बड़ा तोहफा होगा।

गौरतलब है कि सोरेंग-च्याखुंग विधानसभा के अंतर्गत सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ की एक ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन पहले ही किया जा चुका है। सोरेंग जिला स्तरीय प्रकोष्ठ के सलाहकार के रूप में अरुण शर्मा एवं टीएन थापा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है। वहीं सोरेंग प्रखंड से संयोजक अरुण शर्मा, उप संयोजक माधव शर्मा, सदस्य सचिव बाल कुमार प्रधान एवं पदमा लामा को समिति की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसी तरह च्यारखुंग ग्राम पंचायत इकाई से समन्वयक एमबी गुरुंग, उप समन्वयक टीआर राई, सदस्य सचिव कल्पना गुरुंग और जयंती मुखिया, मेंडोगांव ग्राम पंचायत इकाई से समन्वयक हरि बहादुर गुरुंग, उप समन्वयक एमबी गुरुंग, सदस्य सचिव लकपा लेप्चा और प्रकाश तमांग, समन्वयक बीके राई शामिल हैं।

वहीं चुम्बुंग ग्राम पंचायत इकाई से उप समन्वयक खास बहादुर राई, सदस्य सचिव सीएम राई और प्रतिम राई, बुदांग ग्राम पंचायत इकाई से समन्वयक डीएस सुब्बा, उप समन्वयक गोरे राज सुब्बा, सदस्य सचिव एमके देवान और बीडी थापा, मालबन्से ग्राम से समन्वयक डीबी कार्की पंचायत इकाई, उप समन्वयक एचआर पांडे, सदस्य सचिव दिलीप कुमार छेत्री और एनबी भंडारी, सिंगलिंग ग्राम पंचायत इकाई से सदस्य सचिव गीता तमांग, अपर टिंबुरबुंग ग्राम पंचायत इकाई से समन्वयक आरएम सुब्बा, उप संयोजक टीएन प्रधान और सदस्य सचिव टीबी प्रधान, समन्वयक बीपी दहाल निचली ग्राम पंचायत इकाई से सदस्य सचिव कमल शर्मा एवं थरपु ग्राम पंचायत इकाई से संयोजक एमके शंकर, उप संयोजक कमला सुब्बा, सदस्य सचिव हेमलाल पंत एवं कुमार शर्मा को पार्टी द्वारा सोरेंग के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ को पदभार सौंपा गया। च्यांखुंग समष्टि प्रकोष्ठ ने लगातार जमीनी स्तर पर काम किया है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics