गंगटोक । नेपाली संस्कृति संरक्षण संघ द्वारा आज यहां तादोंग में नर बहादुर भंडारी सरकारी कॉलेज के सभागार में तीज महोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व सिक्किम सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जीटी ढूंगेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज उत्सव रहा, जिसमें संस्था की महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने नाच-गान के साथ पारंपरिक रूप से तीज मनाई। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ सदस्यों को संगठन और समाज में उनके निस्वार्थ योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में भवानी शर्मा, मन्ना बराल और लोकनाथ खरेल शामिल हैं। इसके साथ ही एसोसिएशन की महासचिव श्रीमती इंद्रकला शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘समिशरण’ का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री जीटी ढुंगेल ने संस्कृति एवं परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से तीज महोत्सव को इस प्रकार मनाने के लिए आयोजक नेपाली संस्कृति संरक्षण संघ को धन्यवाद एवं बधाई दी। उन्होंने बताया कि सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा की नारी शक्ति भी 8 सितंबर को सरमसा गार्डन में उसी भव्य तरीके से राज्य स्तरीय तीज त्योहार मनाने जा रही है, राज्य की वर्तमान एसकेएम सरकार सभी जाति और धर्म के लोगों को उन्होंने कहा कि अपने त्योहारों और परंपराओं को बिना किसी राजनीतिक दबाव के मनाने का माहौल दिया जाए। कार्यक्रम में नेपाली साहित्य परिषद, सिक्किम के अध्यक्ष हरि ढूंगेल और पूर्व अध्यक्ष रुद्र पौड्याल भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: