गंगटोक । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज चुनाव की तारीख की घोषणा की गई जिसका सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी (SKM) के अध्यक्ष तथा प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। आयोग द्वारा सिक्किम की एकमात्र लोकसभा सीट और 32 विधानसभा सीटों के लिए मतदान की तारीख 19 अप्रैल, 2024 घोषित की गई है। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।
एसकेएम के प्रचार प्रसार मुख्य संयोजक विकास बस्नेत ने कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की केंद्रीय कमेटी से लेकर वार्ड स्तर तक कार्यकारिणी सदस्य चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पार्टी समस्त सिक्किम वासियों से अपील करती है कि पार्टी अध्यक्ष एवं प्रमुख के नेतृत्व में किये गये सभी जनकल्याणकारी कार्यों का मूल्यांकन कर स्वर्णिम एवं समृद्ध सिक्किम के निर्माण हेतु आगामी चुनाव में एसकेएम पार्टी को भारी मतों से जीत दिलायें।
एसकेएम पार्टी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नीतियों और मानदंडों के तहत चुनाव में भाग लेगी। एसकेएम पार्टी सिक्किम में शांति, भाईचारा और सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी सिक्किमवासियों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील करती है।
#anugamini #sikkim
No Comments: