गेजिंग । सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी (SKM) की गेजिंग जिला कार्यकारी समिति की एक समन्वय बैठक आज स्थानीय जिला कार्यालय में संपन्न हुई। इसमें पार्टी के नवनियुक्त और पदोन्नत कार्यकर्ताओं का स्वागत भी किया गया। पार्टी के जिला प्रभारी सह पूर्व मंत्री आरबी सुब्बा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रभारी एनबी दहाल, जिलाध्यक्ष एबी सुब्बा, प्रभारी महासचिव सुदेश सुब्बा, गेजिंग सोरेंग महिला प्रभारी पेम फुकी भूटिया, नारी संयोजिका लुईस मोक्तान के अलावा जिला समिति सदस्य उपस्थित थे।
इस दौरान जिला प्रभारी उपाध्यक्ष दहाल ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनजर जिला कमिटी ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी कार्यक्रम तेज कर दिया है। ऐसे में उन्होंने सभी से पार्टी अध्यक्ष द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को अपने स्तर पर पूरा करने तथा कल आयोजित होने वाले पार्टी के 12वें स्थापना दिवस को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर पहुंच बनाने का आग्रह किया।
दहाल ने कहा कि हमें पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के कुशल नेतृत्व में राज्य के सर्वांगीण विकास को समय पर गांव तक पहुंचाना है, इसलिए जिला एवं सर्व स्तरीय कमिटी में समन्वय बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने आसन्न चुनाव को देखते हुए पार्टी की सभी जिला कमिटियों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को से व्यक्तिगत मामलों से ऊपर उठकर पार्टी के लिए काम करने की अपील की।
#anugamini #sikkim
No Comments: