नामची : आज यांगगांग पार्टी कार्यालय में ब्लॉक प्रशासनिक केंद्र, यागगांग के सहयोग से सिक्किम आमा सहयोग योजना चेक वितरण कार्यक्रम 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 15 रागगांग-यांगगांग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चयनित 100 लाभार्थियों में से चार ग्राम पंचायत इकाइयों कोल्थांग-टोकदेय, नेया-मांगजिंग, श्रीपताम-गग्योंग तथा रांगगांग-यांगगांग के 60 लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। शेष 40 लाभार्थियों, जो रबोंग खोप एवं रंगकी सांगू जीपीयू से संबंधित हैं, को कल चेक प्रदान किए जाएंगे, जिससे यांगगांग बीएसी क्षेत्र के सभी 100 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
कार्यक्रम में रांगगांग-यांगगांग विधानसभा क्षेत्र की विधायक राजकुमारी थापा की उपस्थिति रही। उनके साथ-साथ अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे, जिसमें सीएल गुरुंग (सलाहकार, खाद्य प्रसंस्करण विभाग), एसबी राई (विशेष कार्य अधिकारी, कृषि विभाग), डेनकीला भूटिया (उपाध्यक्ष की ओएसडी), श्रीमती नीदाय भूटिया (बीडीओ) शामिल रहे। इसके अतिरिक्त पंचायत अध्यक्ष, पंचायत सदस्य, सीएलसी सदस्य, पार्टी कार्यकर्ता एवं लाभार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सिक्किम आमा सहयोग योजना, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की माताओं को आर्थिक सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता मुख्यतः एलपीजी गैस सिलेंडर भरवाने में सहायक होती है, जिससे घरेलू खर्चों में राहत, स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा तथा माताओं के सशक्तिकरण को बल मिलता है। यह योजना मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की माताओं के प्रति संवेदनशीलता एवं कल्याणकारी दृष्टिकोण का सशक्त प्रमाण है। योजना न केवल आर्थिक सहायता देती है, बल्कि स्वावलंबन, सम्मान और पर्यावरणीय चेतना को भी बढ़ावा देती है।
#anugamini #sikkim
No Comments: