गंगटोक, 03 नवम्बर । 10वीं Sikkim विधानसभा के सातवें सत्र के दूसरे भाग के तहत आयोजित दो दिवसीय विधानसभा सत्र में आज एक संशोधन सहित छह विधेयकों को ध्वनि मत के पारित किए जाने के साथ संपन्न हो गया।
इसके अलावा राज्य में चार और नए विश्वविद्यालयों की स्थापना का रास्ता भी साफ हो गया है। कल पहले दिन सदन में प्रस्तुत किए गए सभी 6 विधेयक बिना बहस के ध्वनि मत से पारित कर दिए गए, जिनमें शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा द्वारा प्रस्तुत सिक्किम गुरु पद्मसंभव विश्वविद्यालय और सिक्किम सरदार पटेल विश्वविद्यालय विधेयक और राष्ट्रीय कौशल शिक्षा और एडटेक परिषद द्वारा प्रस्तुत विधेयक शामिल हैं। इसमें कौशल विकास मंत्री भीम हांग लिम्बु द्वारा पेश किया गया कौशल विश्वविद्यालय विधेयक भी शामिल है।
इसी तरह, शहरी विकास मंत्री एलबी दास द्वारा कल सदन में बहस के लिए प्रस्तुत सिक्किम एरियल रोपवे विधेयक और मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री प्रेम सिंह तमांग द्वारा प्रस्तुत सिक्किम माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक भी आज सदन द्वारा पारित कर दिया गया। गौरतलब है कि इस दो दिवसीय विधानसभा सत्र में सदन के एकमात्र विपक्षी सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग अनुपस्थित रहे।
No Comments: