सिंगताम बाजार बनेगा राज्‍य की जीवन रेखा : नर बहादुर दहाल

गंगटोक । नर बहादुर दहाल पूर्वी सिक्किम के सिंगताम बाजार को फिर से व्यापारिक केंद्र बनाने, पिछले साल तीस्ता त्रासदी से हुए नुकसान और बाढ़ पीड़ितों को उचित न्याय दिलाने, पूर्वी हिस्से के विकास की प्रतिबद्धता के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। यहां चुनाव प्रचार करते हुए उन्‍होंने खाम्दोंग-सिंगताम के लोगों के लिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पीने के पानी का प्रबंधन करने का वादा किया। उन्‍होंने आज चुनाव प्रचार के दौरान चिसोपानी में पार्टी के कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही।

उन्‍होंने आरोप लगाया कि भंडारी शासन के दौरान जुड़े पानी के पाइपों की मरम्मत तक नहीं की गई, विकास के नाम पर ठोस बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं किया गया, सड़कें और परिवहन अब नरबहादुर दहाल का इंतजार कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं लोगों का विश्वास जीतने लिए काम करूंगा। सिंगताम के व्यापार केंद्र का वैभव वापस लाया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि यह मेरा वादा है कि मैं खाम्दोंग-सिंगताम के लोगों के साथ निश्चित रूप से न्याय करूंगा, मैं खाम्दोंग-सिंगताम में नई आशा की किरण जगाने के लिए हमेशा तैयार हूं। उन्‍होंने कहा कि अगर आप प्रेमसिंह तमांग के नेतृत्व में विश्वास करते हों, टेबल लैप में वोट देकर जीत दिलाएं, मैं आपका कर्ज पांच साल में चुकाऊंगा।

यह कहते हुए कि वह विपक्ष के डॉ मणिकुमार शर्मा को अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानते हैं उन्‍होंने कहा कि अगर कोई जनमत है तो आमने-सामने बैठकर तर्क और जनशक्ति दिखाएं, साफ हो जाएगा कि कौन जीत रहा है। दहाल ने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा, अगर सिक्किम की सबसे जानकार और प्रशासनिक हस्तियों वाली विधानसभा का यह हाल है, सवाल उठता है कि 25 साल के शासनकाल में अन्‍य विधानभाओं में कितना विकास हुआ होगा।

उन्‍होंने कहा कि खाम्दोंग में पानी की समस्या नहीं है। यहां के जलस्रोतों संरक्षण नहीं किया गया। भंडारी काल में लगाई गई पाइपों की कभी मरम्मत नहीं हुई। ऐसे में आखिर विकास कैसे हो सकता है। यहां सड़कों की हालत खराब है। यहां के व्यवसाय को फिर से जागृत करने और आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है। शायद यहां विकास की कमी को दूर करने के लिए ही मुझे पश्चिमी सिक्किम से यहां लाने की जरूरत पड़ी। मैं पार्टी नेताओं और जनता की आकांक्षाओं को जरूर पूरा करूंगा।

उन्होंने कहा कि वह दक्षिण और पूर्वी सिक्किम को जोड़ने वाले दो पुलों को समय पर पूरा कराकर सिंगताम को सिक्किम का परिवहन ही नहीं, बल्कि सिक्किम की जीवन रेखा बनाने की योजना के साथ चुनाव में आए हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics