गंगटोक । सिक्क्मि राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने 49वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सिक्किम की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। इस विशेष अवसर पर, राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि मैं सिक्किम के लोगों को 49वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ,शांत, समृद्ध एवं भारतीय संस्कृति व एकता का प्रतीक राज्य, सिक्किम अपनी प्रजातान्त्रिक प्रणाली के 49 साल पार कर रहा है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में सिक्किम का 16 मई 1975 में विलय हुआ एवं 22 वें राज्य के रूप में स्थापित सिक्किम एवं सिक्किम वासियों के लिए तब से लेकर आज तक का सफर अत्यंत स्मरणीय और सार्थक रहा है। सिक्किम ने प्रजातान्त्रिक प्रणाली में सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, पूर्वाधार क्षेत्र आदि में अभूतपूर्ण विकास किया है एवं देश के अग्रणी राज्यों में से एक के रूप में प्रगति और समृद्धि के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि सिक्किम की प्राकृतिक धरोहर, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विविध परंपराएं के बीच सामंजस्य एवं आपसी सद्भावना के साथ समुदायों का रहना, देश के अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा का श्रोत है । इस अवसर पर हमारी सामूहिक उपलब्धियों से प्रेरणा लेते हुए आइये, हम एकजुटता से राज्य के विकास के लिए कार्य करे एवं विकसित भारत एट 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता के साथ सिक्किम को प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान प्रदान करें। हम सचेत और विवेकपूर्ण तरीके से अपनी प्राकृतिक और मानव पूंजी का उपयोग करते हुए सिक्किम में विकास की गति को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करें।
राज्यपाल ने कहा कि पुनः मैं प्रत्येक सिक्किम की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। हम जब भी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ें, एकता और देशभक्ति की भावना हमें सदा प्रेरित करती रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: