sidebar advertisement

Sikkim Professional University रजिस्‍ट्रार को मिला उत्‍कृष्‍ट नेतृत्‍व पुरस्‍कार

गंगटोक । Sikkim Professional University (गंगटोक) के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रमेश कुमार रावत को उत्कृष्ट नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उक्त पुरस्कार राजस्थान की राजधानी जयपुर के तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान और इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की ओर से आईटीएसआर फाउंडेशन पुरस्कार समारोह में 19 मई, 2024 को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान के इंजीनियर्स भवन और गांधी नगर, नेहरू गार्डन के पास, टोंक रोड, जयपुर में किया गया। यह पुरस्कार सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो रमेश कुमार रावत के बड़े भाई श्री दामोदर प्रसाद रावत ने उनकी ओर से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति प्रो एसके सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो आरएल रैना, डॉ अरविंद अग्रवाल और डॉ अविनेश पवार, इंजीनियर महेंद्र कुमार चौहान, अध्यक्ष, आईईआई, आरएससी, जयपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ हेमंत गर्ग, मानद, सचिव, आईईआई, आरएससी, जयपुर और डॉ प्रशांत कुमार, निदेशक, आईटीएसआर, जयपुर से प्राप्त किया।

इस दौरान डॉ हेमंत गर्ग (मानद, सचिव, आईईआई, आरएससी) ने बताया कि अपने क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वालों को पूरे देश में कुल 40 पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति प्रो एसके सिंह ने सभी को संबोधित किया और प्रौद्योगिकी में बदलाव, बिग डेटा विश्लेषण, मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानकारी दी। आईटीएसआर, जयपुर के निदेशक डॉ. प्रशांत कुमार ने सभी पुरस्कार विजेताओं को धन्यवाद दिया और उन्होंने आईटीएसआर की कार्यप्रणाली, अनुसंधान और विभिन्न अन्य संगठनों के सहयोग से आईटीएसआर की कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला।

सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन हेमंत गोयल, प्रबंधन सदस्य मुकेश गोयल, सिद्धार्थ गोयल, चमन गोयल, बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. कुलदीप अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. विकास चड्ढा, कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएस यादव, प्रो-वाइस चांसलर प्रो जसवंत सोखी, सभी प्रिंसिपल, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य, प्रो रावत के पिता श्री श्रवण कुमार रावत और माता कृष्णा देवी रावत, परिवार के सदस्य और रिश्तेदार, प्रो बीएल माहेश्वरी (एमडी, एक्वाप्रूफ, मुंबई), वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी, देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, रजिस्ट्रार और प्रोफेसर, शिक्षाविद् और विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों, प्रतिष्ठित हस्तियों ने प्रो. रमेश कुमार रावत, रजिस्ट्रार, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics