गंगटोक । हिमालय पर्वतारोहण संस्थान (एचएमआई) और सिक्किम पर्वतारोहण संघ (एसएमए) के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक एचएमआई, दार्जिलिंग में आयोजित की गई। एचएमआई के प्रिंसिपल ग्रुप कैप्टन जय किशन और एसएनए एक्जीक्यूटिव के बीच बुधवार को हुई बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर सहयोग को लेकर सहमति बनी।
एसएमए के अध्यक्ष एवरेस्ट कुंजंग ग्याछो, सलाहकार वांगपिंग थेंडुप, महासचिव भाईचुंग योंजन और प्रवक्ता प्रवीण खालिंग की टीम ने भाग लिया। बैठक में आने वाले दिनों में एचएमआई द्वारा प्रस्तावित पर्वतारोहण के बुनियादी और उन्नत पाठ्यक्रमों में एसएमए के युवा पर्वतारोहियों के लिए अवसरों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इसके फलस्वरूप नवंबर में होने वाले प्रशिक्षण में सिक्किम से भी भागीदारी होगी। साथ ही एचएमआई और एसएमए के संयुक्त पर्वतारोहण अभियान पर भी चर्चा की गई।
बैठक में चर्चा हुई है कि आगामी सत्र में सिक्किम और लद्दाख में संयुक्त पर्वतारोहण का कार्यक्रम तय किया जाएगा। प्रिंसिपल ग्रुप कैप्टन जय किशन ने आश्वासन दिया है कि एचएमआई एसएमए को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार है। योक्सम में संचालित पर्वतारोहण और साहसिक संस्थान (एमएआई) के भी तकनीकी और अन्य सहयोग के साथ एचएमआई के काम करने की संभावनाएं तलाशने और आने वाले दिनों में बैठक में उठाए गए मुद्दों पर आधिकारिक निर्णय लेने की बात कही जा रही है।
एसएमए की ओर से प्रिंसिपल किशन को स्मृति चिह्न भेंट किया गया और संस्थान के साथ उनकी सुखद भविष्य की यात्रा की कामना की गई। गौरतलब है कि सिक्किम में लंबे समय से साहसिक पर्यटन की दिशा में काम कर रहे एसएमए ने कहा कि यदि एचएमआई के साथ सहयोग के भविष्य के कार्यक्रम सफल होते हैं, तो इससे साहसिक पर्यटन की दिशा में महत्वपूर्ण संभावनाएं पैदा होना तय है।
#anugamini #sikkim
No Comments: