सिक्किम को मिला भारत का सर्वाधिक पर्यटक-अनुकूल राज्य का पुरस्कार

गंगटोक : सिक्किम के पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग ने बताया कि सिक्किम राज्य को भारत का सर्वाधिक पर्यटक-अनुकूल राज्य का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह सम्मान 09वें बंगाल ट्रैवल मार्ट 2026 के दौरान प्रदान किया गया, जिसका आयोजन 9 से 11 जनवरी 2026 तक द सिंड्रेला होटल, सिलीगुड़ी में हुआ।

बंगाल ट्रैवल मार्ट 2026 पूर्वी भारत के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन व्यापार आयोजनों में से एक है। यह मंच देश-विदेश के पर्यटन हितधारकों, नीति-निर्माताओं, खरीदारों, विक्रेताओं और मीडिया प्रतिनिधियों को एक साथ जोड़ता है, जिससे पर्यटन क्षेत्र में सहयोग और व्यापार के नए अवसर सृजित होते हैं। इस वर्ष के बंगाल ट्रैवल मार्ट में सिक्किम पार्टनर स्टेट रहा, जिससे एक जिम्मेदार और सतत पर्यटन गंतव्य के रूप में राज्य की बढ़ती पहचान को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार औपचारिक रूप से डॉ प्रेरणा चामलिंग, अपर सचिव, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग, सिक्किम सरकार ने प्राप्त किया। उनके साथ दुर्गा प्रसाद शर्मा, उप निदेशक, पर्यटन सूचना केंद्र (टीआईसी), सिलीगुड़ी तथा सुश्री विजेता छेत्री, सहायक निदेशक, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल रहे और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पर्यटन प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया।

यह सम्मान पर्यटन विकास, पर्यटक प्रबंधन, सतत पर्यटन और समुदाय-आधारित पर्यटन के क्षेत्र में सिक्किम सरकार द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है। यह पुरस्कार सुशासन, पर्यावरण-अनुकूल नीतियों, उच्च आतिथ्य मानकों और पर्यटन क्षेत्र में समावेशी विकास के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

बंगाल ट्रैवल मार्ट 2026 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक सहभागिता देखने को मिली। नेपाल पर्यटन बोर्ड और भूटान सरकार के पर्यटन विभाग ने अंतरराष्ट्रीय कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लिया। इसके अतिरिक्त नाट्टा (नेपाल एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवल एजेंट्स) और एचआरएबी (होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ भूटान) जैसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी आयोजन का हिस्सा रहीं। इस आयोजन में 160 से अधिक घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शकों ने भाग लिया, जिनमें आईटीसी फॉर्च्यून, उड़ान, द फर्न, समिट यशश्री, माउंट होटल्स सहित कई प्रमुख होटल समूह शामिल थे।

खरीदारों और विक्रेताओं के बीच आयोजित संरचित बी2बी बैठकों से सार्थक व्यापारिक संवाद और भविष्य के सहयोग के अवसर सृजित हुए। देश-विदेश से आए खरीदारों, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों की उपस्थिति ने न केवल आयोजन को व्यापक प्रचार दिलाया, बल्कि सिक्किम की पर्यटन उपलब्धियों को भी वैश्विक मंच पर विशेष पहचान दिलाई। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के सक्षम नेतृत्व में सिक्किम सरकार पर्यटन-अनुकूल राज्य के रूप में अपनी स्थिति को और सुदृढ़ करने, सतत पर्यटन प्रथाओं को बढ़ावा देने तथा राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए पर्यटकों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics