sidebar advertisement

सिक्किम ईआईएसीपी पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में सर्वश्रेष्‍ठ केंद्र के रूप में सम्‍मानित

गंगटोक । वन एवं पर्यावरण विभाग के सिक्किम ईआईएसीपी (पर्यावरण सूचना, जागरुकता, क्षमता निर्माण और आजीविका कार्यक्रम) (पूर्व में ईएनवीआईएस) हब को 7 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय ईआईएसीपी समन्वयक बैठक के दौरान पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफ एंड सीसी), भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय श्रेणी के पुरस्कारों में पूर्वोत्तर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य ईआईएसीपी केंद्र के रूप में सम्मानित किया गया है।

ईआईएसीपी एक अखिल भारतीय योजना है। पदक और प्रमाण पत्र युक्त यह पुरस्कार पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा राज्य वन और पर्यावरण विभाग को प्रदान किया गया, जिसका प्रतिनिधित्व संयुक्त निदेशक सह ईआईएसीपी समन्वयक सुश्री कुसुम गुरुंग और वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राजेन प्रधान ने किया। यह पुरस्कार सिक्किम सरकार और वन एवं पर्यावरण विभाग के उन ठोस प्रयासों का प्रमाण है, जो बेरोजगार युवाओं, स्कूल छोड़ने वाले युवाओं आदि को मधुमक्खी पालन, बांस शिल्प, सौर ऊर्जा प्रणाली और वन अग्नि प्रबंधन जैसी आजीविका सृजन गतिविधियों पर हरित कौशल प्रदान करके स्थायी जीवन शैली को बढ़ावा देने में किए गए हैं।

सिक्किम ईआईएसीपी हब, जीएमसी के पास देवराली में देश का पहला ईआईएसीपी ग्रीन स्किलिंग मार्केटिंग आउटलेट भी होस्ट करता है, जहां अब तक नामांकित 400 से अधिक ग्रीन स्किल्ड उम्मीदवारों के उत्पादों का विपणन किया जाता है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics