गंगटोक : दक्षिणी राज्य केरल के सप्ताह व्यापी दौरे पर गई सिक्किम सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तीन अधिकारियों और सात पत्रकारों सहित कुल 10 सदस्यीय एक टीम आज यात्रा के दूसरे दिन तिरुवनंतपुरम में केरल सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पहुंची। इस दौरान, टीम ने केरल सरकार के सूचना व जनसंपर्क निदेशक सुभाष टीवी से मुलाकात की और वहां अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की।
इस अवसर पर सिक्किम सूचना व जनसंपर्क निदेशक उमेश सुनाम ने केरल का दौरा करने वाले दल के सदस्यों का परिचय कराया और उन्हें इस एक्सपोजर टूर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मियों के लिए एक्सपोजर टूर सिक्किम सरकार द्वारा प्रायोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है। साथ ही, उन्होंने इस यात्रा में सहयोग और समन्वय के लिए केरल के सूचना व जनसंपर्क विभाग को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी बताया कि सिक्किम राज्य इस वर्ष अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रहा है।
इससे पहले, केरल के सूचना व जनसंपर्क निदेशक ने सिक्किमी दल के सदस्यों का स्वागत किया और विभाग की विभिन्न गतिविधियों और पहलों पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी। टीम ने विभाग के विभिन्न अनुभागों और सुविधाओं का दौरा भी किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: