अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग गंतव्य बन सकता है सिक्किम : सचिव सीएस राव

गंगटोक : सिक्किम में संभावित पैराग्लाइडिंग साइट्स की समीक्षा हेतु राज्य के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के चेयरमैन सोनम नोर्गे लाचुंग्‍पा ने आज 5 माइल स्थित विभागीय सभागार में एक बैठक की।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में लेह-लद्दाख, दक्षिण कोरिया और जर्मनी के विशेषज्ञों ने बताया कि उन्होंने राज्य भर में आठ पहचानी गई जगहों का निरीक्षण कर ट्रायल उड़ानें भरी हैं। इन जगहों में मंगन जिले में थांगू घाटी, लाचुंग-युमथांग, मंगन एवं काबी; नामची जिले में लिंकहिम तार; गेजिंग जिले में पेलिंग; सोरेंग जिले में च्‍याखुंग और पाकिम जिले में रोराथांग शामिल हैं।

वहीं, बैठक में चेयरमैन लाचुंग्‍पा ने पैराग्लाइडिंग गतिविधियों के माध्यम से एडवेंचर टूरिज्म को मजबूत करने में सिक्किम पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की प्रगतिशील दिशा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सिक्किम की अनोखी स्थलाकृति और सुंदर परिदृश्य इसे पैराग्लाइडिंग के लिए बहुत उपयुक्त बनाते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू विशेषज्ञों द्वारा की गई सफल लैंडिंग और साइट के निरीक्षण के बारे में भी बताया।

इस दौरान, अतिरिक्त मुख्य पर्यटन सचिव सीएस राव ने भी कहा कि सिक्किम में एक अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग गंतव्य के रूप में उभरने की अपार क्षमता है। उन्होंने ऐसे एडवेंचर स्पोर्ट्स को स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने वाला बताते हुए सिक्किम में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार से पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

इस दौरान, उपस्थित पैराग्लाइडिंग विशेषज्ञों में कोरिया पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की कौंग यांग पार्क, जर्मन पैराग्लाइडिंग क्लब के फैबियन बर्न्ड लैम और लेह-लद्दाख के पैराग्लाइडिंग विशेषज्ञ स्टैनजिन सोनम ने राज्य में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के लिए दिए गए प्रोत्साहन और समर्थन के लिए सिक्किम सरकार का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार वार्ता में सिक्किम पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण गुरुंग और पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग के उपनिदेशक (एडवेंचर टूरिज्म) मनोज छेत्री भी उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics