गंगटोक : सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष मिंग्मा नोरबू शेरपा अपने सचिव, प्रधान निदेशक और निजी सचिव के साथ दिल्ली विधानसभा सचिवालय में अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन के दूसरे दिन उपस्थित रहे।
“भारत-लोकतंत्र की जननी” विषय पर विचार-विमर्श अपने समापन भाग तक जारी रहा। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार ने ‘विट्ठलभाई पटेल : भारत के संविधान और विधायी संस्थाओं को आकार देने में भूमिका’ विषय पर मुख्य भाषण दिया, जिसमें सभी राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों के पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय अध्यक्ष सम्मेलन का दो दिवसीय कार्यक्रम श्रीमती के समापन भाषण के साथ संपन्न हुआ। दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, भारत सरकार के माननीय केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दिल्ली सरकार के माननीय विधायी कार्य मंत्री श्री प्रवेश साहिब सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
प्रतिनिधियों ने डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का भी दौरा किया और उसके बाद दिल्ली के राज निवास में उपराज्यपाल द्वारा आयोजित रात्रिभोज का भी आयोजन किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: