एसआईसीयूएन की बोर्ड बैठक आयोजित

पाकिम : सिक्किम राज्य सहकारी संघ (SICUN) की 65वीं बोर्ड बैठक आज संघ के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ मंगल जीत राई ने की। बैठक में उपाध्यक्ष पूर्ण प्रसाद शर्मा तथा निर्वाचित बोर्ड सदस्य एचबी गुरूंग, हेमंत दहाल, छिरिंग डोमा भूटिया और अनिल शर्मा उपस्थित रहे।

बैठक में सरकार के सलाहकार श्याम प्रधान विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों एवं शीर्ष संस्थाओं के नामित प्रतिनिधियों ने भी उपस्थिति दर्ज की, जिनमें पेम्बा छिरिंग लेप्चा (अतिरिक्त पंजीयक, सहयोग विभाग), अनीता सु्ब्बा (अतिरिक्त सचिव, आईपीआर विभाग), गौरव ढुंगेल (संयुक्त निदेशक, वित्त विभाग), आरएल शर्मा (महाप्रबंधक, सिस्को बैंक), सौरव शर्मा (सहायक प्रबंधक, सिक्किम मिल्क यूनियन), जीपा शेरपा (अवर सचिव, योजना एवं विकास विभाग), फादुंग भूटिया (सीईओ, एसआईसीयूएन), इंदिरा शर्मा (कार्यकारी अधिकारी, एसआईसीयूएन) प्रमुखों हैं।

सीईओ द्वारा एजेंडा प्रस्तु्त किए जाने के बाद बोर्ड सदस्यों ने विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिए। बैठक में कई विषयों की समीक्षा की गई, जिसमें 64वीं बोर्ड बैठक की कार्यवाही एवं एक्शन टेकन रिपोर्ट की पुष्टि और पांच प्रमुख प्रकोष्ठों की उपलब्धियों एवं गतिविधि रिपोर्ट में प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण, सहकारी विकास, हॉस्टल एवं आतिथ्य, व्यवसाय एवं विपणन और सोशल मीडिया एवं डिजिटल संचार आदि हैं।

अध्यक्ष डॉ राई ने सीईओ एवं ईओ को सभी निर्णय समयबद्ध, पारदर्शी और उत्तरदायी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्णत: जैविक (ऑर्गैनिक) उत्पादों के व्यवसायिक संवर्धन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। विशेष अतिथि श्याम प्रधान ने विपणन से पहले जैविक और गैर-जैविक उत्पादों के स्पष्ट अंतर को चिन्हित करने पर बल दिया। उन्होंने युवा पीढ़ी में सहकारिता जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता भी जताई।

आईपीआर विभाग की अतिरिक्त सचिव श्रीमती अनीता सु्ब्बा ने आई टीआई प्रशिक्षुओं से जुड़कर सहकारी समितियों के गठन को बढ़ावा देने का सुझाव दिया, जिससे युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहन मिल सके। सहयोग विभाग के अतिरिक्त पंजीयक पेम्बा छिरिंग लेप्चा ने सुझाव दिया कि एसआईसीयूएन सभी जिला अधिकारियों को औपचारिक पत्र भेजकर एमपीसीएस की सदस्यता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करे।

उपाध्यक्ष पूर्ण प्रसाद शर्मा और बोर्ड सदस्य एचबी गुरुंग ने भूमि पंजीकरण और पिछले वर्षों की लेखा परीक्षा संबंधी टिप्पणियों पर आवश्यक स्पष्टीकरण और अद्यतन जानकारी मांगी। बैठक सकारात्मक और रचनात्मक माहौल में सम्पन्न हुई। अंत में कार्यकारी अधिकारी इंदिरा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics