सिंगताम । सिक्किम पोस्ट द्वारा 7-8 फरवरी को गंगटोक के सर ताशी नामग्याल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित प्रतिष्ठित गंगटोकपेक्स का राज्य एवं आसपास के क्षेत्रों के डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के असाधारण प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ। इसमें सीनियर वर्ग में सर्वोच्च सम्मान ‘वर्मील मेडल’ सिंगताम के शीतल प्रधान को उनकी ‘डाक टिकट संग्रह के माध्यम से सिक्किम’ शीर्षकीय प्रदर्शनी के लिए प्रदान किया गया।
इसके सफल आयोजन पर सिक्किम फिलाटेलिक सोसाइटी के अध्यक्ष गणेश प्रधान ने सिक्किम पोस्ट को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को भी शुभकामनाएं दी हैं। प्रदर्शनी के सीनियर वर्ग में दीपेन प्रधान (रेनॉक), सुशील कार्थोक (सिलीगुड़ी), आनंद योंजन (दार्जिलिंग) एवं निलेमा योंजन (दार्जिलिंग) को रजत पदक और प्रदान किए गए। उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 62 अंक प्राप्त हुए। इनके अलावा, गणेश प्रधान (रेनॉक), शिशिर प्रधान, सुनीता गुरुंग (सिंगताम), सुशील कार्थोक (सिलीगुड़ी), रूबेन प्रधान (रेनॉक), शांति भुजाल (रेनॉक), अनिरुद्ध शर्मा (रेनॉक) और बिपुल बिकाश दास (सिलीगुड़ी) को कांस्य पदक प्रदान किए गए।
वहीं, जूनियर वर्ग में युवा प्रतिभाओं को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए सुमिरन तिर्वा, एकाश्रय तमांग, उज्ज्वलता सिंह सुनवार, नैन्सी गुरुंग एवं अविशु प्रधान को रजत पदक और सुबासना बस्नेत, सुदर्शन राई, आकृति राई, एल्बिन छेत्री, मेघना शर्मा, तनिष्का प्रधान एवं सिद्धार्थ रसाइली को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। उक्त डाक टिकट प्रदर्शनी में सिक्किम के प्रसिद्ध डाक टिकट संग्रहकर्ता रोशन प्रसाद द्वारा डिजाइन किए गए लिंबू जनजाति के वाद्ययंत्र ‘च्याब्रूंग’ पर विशेष कवर का अनावरण किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: