विश्व एड्स दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित

गंगटोक : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर घातक रोग एचआईवी/एड्स के बारे में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से सिक्किम एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तत्वावधान में आज राजधानी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विशेष रूप से शाम के समय एमजी मार्ग पर एक भव्य सांगीतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों और नेपाल से आए अतिथि कलाकारों ने प्रस्तुति दी। अतिथि कलाकारों में कालिम्पोंग के एड्रिन प्रधान, नेपाल के दुर्गेश थापा और मिजोरम के इवेनफ्लो बैंड प्रमुख रूप से शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को एचआईवी/एड्स के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई।

इसी प्रकार सुबह के समय सिक्किम एड्स कंट्रोल सोसाइटी और सिक्किम ड्रग यूजर्स फोरम के सहयोग से पांच किलोमीटर की ‘सॉलिडैरिटी रन’ आयोजित की गई। एचआईवी/एड्स के बारे में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस दौड़ में 7 वर्ष से 75 वर्ष तक के 600 से अधिक धावकों ने भाग लिया। एमजी मार्ग से शुरू हुई दौड़ जीरो पॉइंट, टीएनए गेट, पैलेस गेट, दुक्की पान दुकान, विधानसभा सचिवालय से होकर पुनः एमजी मार्ग आकर समाप्त हुई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सिक्किम एड्स कंट्रोल सोसाइटी की परियोजना निदेशक डॉ डिकी अंग्मु फेम्पो ने आमजन को एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि सोसाइटी हर वर्ष 1 दिसंबर को विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करती है। उन्होंने इस वर्ष के विश्व एड्स दिवस की थीम ‘अवरोधों को पार करते हुए, एड्स के प्रति प्रतिक्रिया को रूपांतरित करते हुए’ पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

#anugamini #sikkim

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics