sidebar advertisement

सातवां राष्‍ट्रीय पोषण माह शुरू, मंत्री साम्‍दुप लेप्चा ने PM मोदी के उद्देश्‍य को सराहा

गंगटोक । महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडीडी) ने आज खेल गांव, रेशीथांग में 7वें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का उद्घाटन समारोह मनाया।

इस दौरान समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री साम्‍दुप लेप्चा ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। उनके साथ डब्ल्यूसीडीडी की अतिरिक्त सचिव सुश्री बंदना राई, डब्ल्यूसीडीडी की संयुक्त निदेशक सुश्री सोनम लामू भूटिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आईसीडीएस शिक्षक और छात्र भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम हर साल 1 से 30 सितंबर तक देश भर में पोषण अभियान (समग्र पोषण के लिए पीएम की व्यापक योजना) के तहत मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य जीवन चक्र दृष्टिकोण में कुपोषण से निपटना है, जो मिशन पोषण 2.0 का एक प्रमुख घटक है।

एनीमिया, ग्रोथ मॉनिटरिंग, पूरक आहार, पोषण भी पढाई भी, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी और एक पेड़ मां के नाम 7वें पोषण माह के फोकस विषय हैं।

साम्‍दुप लेप्चा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पोषण सामग्री, वितरण, पहुंच और परिणामों को मजबूत करने के लिए एक एकीकृत पोषण सहायता कार्यक्रम शुरू करने की सराहना की, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती और रोग एवं कुपोषण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने वाली प्रथाओं को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना है। विदित हो कि पोषण अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 8 मार्च, 2018 को राजस्थान के झुंझुनू जिले में किया गया था। अभियान का उद्देश्य किशोरियों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और 0-6 वर्ष की आयु के बच्चों की पोषण स्थिति पर जोर देना है।

आज उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत सिक्किम के पहले पंजीकृत मोटरसाइकिल एनजीओ, डर्टी एंजेल मोटरसाइकिल क्लब (डीएएमसी) द्वारा मशाल समारोह के साथ हुई। मशाल को मंत्री को सौंपा गया, जिसके बाद उन्होंने कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए उपस्थित लोगों ने मंत्री द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने मंगन जिले की आईसीडीएस एवं पोषण टीम द्वारा मिट्टी से तैयार किए गए फूड गाइड पिरामिड का दौरा किया। स्वदेशी खाद्य पिरामिड, हमारे पूर्वजों के संतुलित पृथ्वी के अनुकूल आहार का एक शक्तिशाली अनुस्मारक था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डब्ल्यूसीडीडी की अतिरिक्त सचिव सुश्री वंदना राई ने डर्टी एंजल मोटरसाइकिल क्लब, पैराग्लाइडर्स, आईसीडीएस छात्रों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रति उनके उत्साह और सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में केवल स्तनपान और पूरक आहार से संबंधित प्रमुख विषयों पर केंद्रित अभियानों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्रित प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वस्थ बालक स्पर्धा जैसी गतिविधियों का उद्देश्य पोषण और समग्र कल्याण के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है। सुश्री बंदना राई ने सभी से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया और राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के शुभारंभ की घोषणा की।

इससे पहले अपने स्वागत भाषण में डब्ल्यूसीडीडी की संयुक्त निदेशक सुश्री सोनम लामू भूटिया ने इस बात पर जोर दिया कि इस कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियां कल की बेहतरी के लिए कितना बड़ा प्रभाव डालेंगी। उन्होंने कहा कि पोषण माह का उद्देश्य सामुदायिक लामबंदी सुनिश्चित करना और छोटे बच्चों और महिलाओं में कुपोषण को दूर करने के लिए लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना तथा सभी के लिए स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम के दौरान चुंगथांग की सुश्री ईडन द्वारा पोषण गीत का विमोचन किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री यांची तमांग द्वारा इसकी रचना की गई। कार्यक्रम में सोरेंग ग्रामीण परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। डब्ल्यूसीडीडी की उप निदेशक सुश्री ल्हान्जे डोंका डेन्जोंगपा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics