sidebar advertisement

सात दिवसीय निःशुल्क आमश हीलिंग शिविर शुरू

गेजिंग, 14 अक्टूबर । लिंगचोम में आज से सात दिवसीय निःशुल्क आमश हीलिंग शिविर शुरू हुआ। गेजिंग जिले के यांगथांग क्षेत्र में पड़ने वाले लिंगचोम में हेवेनली निर्वाण पाथ सिक्किम और स्थानीय, सारदोंग-लुंगजिक एवं लिंगचोम थिकजेक ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान एवं स्थानीय संगठनों के सहयोग से इस शिविर की शुरुआत की गई है।

शिविर के पहले दिन सिक्किम राज्य बैंक के अध्यक्ष डीबी गुरुंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ सेमिंग गुरु भारत, विभिन्न धर्मों के धार्मिक नेता, आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक पूर्णहांग सुब्बा, आयोजन समिति के अध्यक्ष जनक गुरुंग, सिक्किम औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनिता राई सीएलसी अध्यक्ष डीएन शेरपा पंचायत अध्यक्ष, विभिन्‍न संगठनों के प्रतिनिधि, नागरिक समाज के प्रतिनिधि और हेवेनली निर्वाण पाथ गेजिंग जिला शाखा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

लकवा, गैस्ट्रिक, गोना गोला, माइग्रेन हृदय, उच्च रक्तचाप, शुगर, यूरिक एसिड, जोड़ों का दर्द, अपच, बवासीर, पीठ की समस्या, तंत्रिका संबंधी समस्‍या, नाक, कान, गले की समस्या, मानसिक रोग, नेत्र थायरॉयड आदि का उपचार इस शिविर में किया जाएगा। आयोजन समिति ने आमश हीलिंग कैंप से अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने का आह्वान किया है। आमश्‍ उपचार शिविर के समापन दिवस पर 20 अक्टूबर को हेवेनली निर्वाण पाथ प्रणेता गुरु हजूर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics