गंगटोक, 15 सितम्बर । नर्सिंग ग्रेजुएट के देखभाल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसरों पर कार्मिक, वाणिज्य व उद्योग विभाग, कौशल विकास विभाग और स्वास्थ्य व परिवार विभाग के सहयोग से सिक्किम इंस्पायर्स, योजना और विकास विभाग द्वारा आज स्थानीय मनन केंद्र में एक संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वाणिज्य व उद्योग सचिव कर्मा आर बोनपो, कार्मिक व योजना एवं विकास विभागीय सचिव रिनजिंग चेवांग, कौशल विकास सचिव कर्मा नामग्याल, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सचिव कर्मा नामग्याल एवं अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर वाणिज्य व उद्योग सचिव कर्मा आर बोनपो ने अपने स्वागत भाषण में विशेष रूप से जापान और जर्मनी में विदेशी रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के लिए रोजगार अवसर पैदा करने हेतु जागरुकता लाने वाला बताया। साथ ही उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय रोजगार अवसरों का पता लगाने वाला राज्य में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम बताते हुए उल्लेख किया कि इस दौरान रिसोर्स पर्सन द्वारा अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपने मूल्यवान विचार रखेंगे। इसके अलावा, उन्होंने इस प्रारंभिक बैच के राज्य की सीमाओं से परे रोजगार संभावनाओं को बेहतर ढंग से समझने हेतु पायलट अध्ययन के रूप में काम करने की उम्मीद जताई।
वहीं, कौशल विकास सचिव कर्मा नामग्याल ने अपने भाषण में कौशल विकास परियोजनाओं को लागू करने में विभाग की पहल की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने निजी क्षेत्र के रोजगार और क्षमता निर्माण के महत्व पर जोर देते हुए इच्छुक छात्रों को भाषा प्रशिक्षण प्रदान करने में राज्य सरकार की सहायता की सराहना की और प्रतिभागियों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान, कार्मिक, योजना एवं विकास विभागीय सचिव रिनजिंग चेवांग ने कार्यक्रम की संदर्भ सेटिंग प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने राज्य के भीतर वर्तमान रोजगार परिदृश्य का अवलोकन प्रदान किया। उनके अनुसार, कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य बेरोजगारी से निपटना और लोगों को अंतरराष्ट्रीय रोजगार हेतु आवश्यक कौशल से लैस करना है।
No Comments: