sidebar advertisement

पीएम विश्वकर्मा योजना पर सेमिनार सह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

गंगटोक । केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय के विकास और सुविधा कार्यालय द्वारा आज स्थानीय चिंतन भवन में पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय सेमिनार सह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी मेयर छिरिंग पाल्देन के साथ कार्यकारी पार्षद (एमजी मार्ग) संदीप मालू, तिब्बत रोड, काजी रोड पार्षद डिकी लेप्चा, जीएमसी आयुक्त आरबी भंडारी, एडीसी मुख्यालय मिलन राई, एडीसी (विकास) श्रीमती राधा प्रधान, एमएसएमई सहायक निदेशक श्रीमती निशा रानी के अलावा आरडीडी व पंचायतों के सदस्य, बीडीओ, एमईओ सिंगताम, बैंक अधिकारी, जिलों से आए उद्यमी एवं अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर वक्तव्य रखते हुए डिप्टी मेयर श्रीमती पाल्देन ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना और एमएसएमई योजना का लाभ उठाकर, उद्यमी विकास के अभूतपूर्व अवसरों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं उद्यमियों को सफल होने और आर्थिक वृद्धि और विकास में योगदान करने हेतु आवश्यक वित्तीय सहायता एवं संसाधन प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाती हैं। ऐसे में उन्होंने प्रतिभागियों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में सहायक MSME (डीएफओ) निदेशक निर्मल चौधरी ने पीएम विश्वकर्मा योजना और एमएसएमई उद्यमों के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण केंद्रीय योजनाओं के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी दी, जिसका उद्देश्य नए स्वरोजगार, परियोजनाएं, सूक्ष्म उद्यम स्थापित करके रोजगार के अवसर पैदा करना है। साथ ही उन्होंने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के बारे में भी बताया जो विनिर्माण और सेवा उद्यमों को उत्पादकता बढ़ाने और जीएसटी प्लेटफॉर्म पर शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसके साथ ही उन्होंने बौद्धिक संपदा अधिकारों और खरीद और विपणन सहायता (पीएमएस) योजना के बारे में भी जानकारी दी।

सीएससी प्रमुख अमिताभ नंदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत गंगटोक, गेजिंग और सोरेंग जिलों से 1200 पंजीकृत आवेदक होने की बात कही। वहीं, गंगटोक एडीसी मिलन राई ने पीएम विश्वकर्मा योजना और एमएसएमई योजना के लाभों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ये पहल सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं हैं, ये उद्यमशीलता के सपनों को साकार करने का मार्ग हैं। उन्होंने भी प्रतिभागियों से अवसरों का लाभ उठाने और आत्मविश्वास के साथ अपना उद्यम शुरू करने का आग्रह किया। सेमिनार के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को प्रस्तुति के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics