शिक्षा मंत्री ने दो निजी विश्विद्यालय विधेयक भी किया पेश
गंगटोक । सिक्किम विधानसभा ने आज दसवीं विधानसभा के सातवें सत्र के दौरान चालू वित्त वर्ष के लिए 13479.61 लाख रुपए की दूसरी अनुपूरक अनुदान मांगें पारित कीं। इसमें राजस्व खाते पर 3781.59 लाख और पूंजीगत खाते पर 9698.02 लाख रुपये की अनुदान मांगें शामिल हैं। सरकार के सकल अतिरिक्त व्यय को पूरा करने हेतु आज मुख्यमंत्री एवं राज्य के वित्त मंत्री Prem Singh Tamang (Golay) द्वारा सदन में पेश करने के बाद इसे पारित किया गया।
इसके अलावा, सदन ने वित्त वर्ष 23-24 से संबंधित अनुदान की दूसरी अनुपूरक मांगों के लिए सिक्किम विनियोग विधेयक, 2024 भी पारित की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सदन में अगले वित्त वर्ष के लिए वेतन और अन्य व्यय के वितरण हेतु लेखानुदान भी प्रस्तुत किया। अप्रैल से सितंबर 2024 तक छह महीने के लिए इस लेखानुदान में कुल 607325.52 लाख रुपए की आवश्यकता बतायी गयी है, जिसमें राजस्व खाते पर 480290.35 लाख और पूंजीगत खाते पर 127035.17 लाख रुपए शामिल हैं।
वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा ने भी आज सदन में दो नए निजी विश्वविद्यालय विधेयक पेश किए गए। इनमें सिक्किम पन्नाधाय विश्वविद्यालय विधेयक, 2024 और निर्मला देवी विश्वविद्यालय विधेयक, 2024 शामिल हैं। मुख्यमंत्री द्वारा आज प्रस्तुत लेखानुदान और शिक्षा मंत्री द्वारा पेश किए गए दो विधेयकों पर पर कल 2 मार्च को चर्चा और मतदान होगा।
इसके बाद, विगत 12 फरवरी को विधानसभा में राज्य के संबंधित प्रभारी मंत्रियों द्वारा पेश किए गए नौ विश्वविद्यालय विधेयक और दो संशोधन विधेयक आज सदन द्वारा पारित किए गए। इनमें सिक्किम एनलिस्टमेंट ऑफ कंस्ट्रक्शनल मशीनरी एंड इक्विपमेंट बिल, ऑर्किड यूनिवर्सिटी बिल, गुरुकुल विद्यापीठ यूनिवर्सिटी बिल, मैट्रिक्स स्किलटेक यूनिवर्सिटी सिक्किम बिल, ड्यूक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी बिल, सिक्किम मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी बिल, सिक्किम विधान सदस्य (पेंशन एवं मेडिकल भत्ते का भुगतान) संशोधन बिल, सिक्किम सिविल कोर्ट (संशोधन) बिल, सिक्किम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग बिल, प्रबंधन और सूचना प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी सिक्किम बिल और श्री रुक्मणि द्वारकाधीश यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी बिल शामिल हैं।
इस दौरान, राज्य में प्रस्तावित निजी विश्वविद्यालयों के बारे में सिक्किम विधानसभा सदस्य डीआर थापा द्वारा दिए गए सुझाव का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा ने विधायक के सुझाव का स्वागत करते हुए इन विश्वविद्यालयों की वास्तविकता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इससे सिक्किम, खासकर राज्य के दूरदराज के इलाकों के के छात्रों को फायदा होगा और राज्य के बाहर पढ़ाई का वित्तीय बोझ भी कम होगा। वहीं, गंगटोक में सर थुटोब नामग्याल मेमोरियल वेलनेस पार्क निर्माण पर होने वाले खर्च के बारे में विधायक थापा के सवाल पर शहरी विकास मंत्री एलबी दास ने कहा कि विभिन्न इंजीनियरिंग विचारों को ध्यान में रखते हुए वेलनेस पार्क के लिए डीपीआर तैयार की गई है और वित्तीय आवंटन इसके अनुरूप है।
#anugamini #sikkim
No Comments: