गंगटोक, 16 सितम्बर । सिक्किम के छह जिलों में आयोजित विशेष संख्यात्मक कार्यक्रम पर कार्यशाला का दूसरा चरण आज संपन्न हो गया। दो भागों में आयोजित कार्यशाला में पहला सत्र 11 से 13 सितंबर तक गंगटोक, पाकिम एवं नामची जिले के लिए और दूसरा सत्र 14 से 16 सितंबर तक मंगन, गेजिंग एवं सोरेंग जिले के लिए हुआ। कार्यशाला के अंत में स्कूलों में आयोजित की जाने वाली एक माह की गतिविधि योजना तैयार कर सभी शिक्षकों के साथ साझा की गई।
जानकारी के अनुसार, पहले भाग में गंगटोक जिले के लिए देवराली गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पकिम जिले के लिए डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल और नामची जिले के लिए नामची ब्वॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, दूसरे भाग में सोरेंग एसएसएस, गेजिंग गर्ल्स एसएसएस और मंगन एसएसएस में इसे आयोजित किया गया। इसमें प्रत्येक ब्लॉक से डीआईईटी गंगटोक, नामची एवं गेजिंग के शिक्षकों एवं फैकल्टी सदस्यों के राज्य संसाधन ग्रुप के कुल 33 सदस्यों ने भाग लिया। इनके साथ, मेंटर स्कूल के रूप में नामांकित विभिन्न स्कूलों के 212 शिक्षकों ने भी कार्यशाला में भाग लिया।
निर्धारित स्थानों पर कार्यशाला का संचालन रिसोर्स पर्सन गुरलीन, जैसिंथ, अनुराधा, बावन, अनुपमा और पूजा के साथ एससीईआरटी सिक्किम के फैकल्टी सदस्य राजीव फिलिप, धीरज शर्मा, कुलदीप शर्मा और सूरज कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान, शिक्षकों को बच्चों को वस्तुओं का उपयोग करके गिनती करने के तरीके सिखाए गए। उल्लेखनीय है कि विशेष संख्यात्मक कार्यक्रम राज्य शिक्षा विभाग का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसे एससीईआरटी सिक्किम के माध्यम से जोदोज्ञान के सहयोग से कार्यान्वित किया जाता है। इसका उद्देश्य मूलभूत स्तर पर बुनियादी अंकगणित की समझ में सुधार करना है।
No Comments: