sidebar advertisement

समन्‍वयक कार्यक्रम की दूसरी बैठक नंदूगांव खंड प्रशासनिक केंद्र में संपन्‍न

नामची, 19 सितम्बर । नामची जिला कार्यालय की ओर से जिले के आठ खंडों की समस्याओं को जानने एवं उसका उचित समाधान किये जाने के उद्देश्य से शुरू किये गए समन्वयक कार्यक्रम की दूसरी बैठक मंगलवार को नंदूगांव खंड प्रशासनिक केंद्र में संपन्न हुआ। उक्त बैठक का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुश्री अंजिता राजालिम ने किया, जिसमें जिला उपाध्यक्ष विकास तमांग, नामची जिला पंचायत अंतर्गत सभी जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति रही।

आज की बैठक में नंदूगांव मंडल के सभी 3 ग्राम पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष, सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्यों की मौजूदगी रही। समन्वय बैठक के दौरान पंचायत सदस्यों ने शिकायत किया कि नंदूगांव खंड के गांवों में जिम्मेदार अधिकारी ग्राम सभा से अनुपस्थित रहते हैं। ग्राम सभा में कनिष्ठ स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय से ग्राम सभा के लिए भेज दिया जाता है। शिकायत सुनने के बाद जिला अध्यक्ष सुश्री अंजिता राजलिम ने कहा कि ग्राम सभा के दौरान अगर अब ऐसा हुआ तो इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिला अध्यक्ष को दी जाएगी। इसके बाद जिला अध्यक्ष ने खुद ग्राम सभा में उपस्थित होने और निवासियों की शिकायतों को सुनने के प्रति विश्वास दिलाया।

इस क्रम में उपस्थित पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि यह पहली बार है कि जिला कार्यालय से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष समस्या को समझने के लिए गांव आये हैं। विदित हो कि जमीनी स्तर की समस्याओं से अवगत होने व उचित समाधान करने के उद्देश्य से जिला अध्यक्ष सुश्री अंजिता राजलिम के नेतृत्व में यह पहल शुरू की गई है। 15वें वित्तीय आयोग की राशि कुछ तकनीकी कारणों से ग्राम पंचायत को हस्तांतरित नहीं होने की समस्या को ध्यान में रखते हुए दक्षिण-पश्चिम पंचायत समन्वयक से चर्चा की गयी कि इस समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

कार्यक्रम में 6 से 8 अक्टूबर तक गंगटोक में होने वाले पंचायत सम्मेलन के बारे में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग भी उपस्थित रहेंगे। आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुश्री राजालिम के अलावा उपाध्यक्ष विकास तमांग सहित खंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी व स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics