गंगटोक । विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज स्थानीय बुर्तुक डाइट कॉलेज में गंगटोक जिले के पीठासीन और मतदान टीमों के लिए दूसरे दिन का प्रशिक्षण हुआ। इसमें जिले के जनरल ऑब्जर्वर जितेंद्र कुमार के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला कलेक्टर तुषार निखारे, एसडीएम (मुख्यालय) जीएल मीणा, सहायक कलेक्टर अभिजीत पाटिल, डीपीओ सह नोडल प्रशिक्षण अधिकारी सोनम वांग्याल लेप्चा एवं अन्य चुनाव अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर डीसी एवं डीईओ निखारे ने मतदान के दिन पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों की भूमिका के बारे में बताते हुए अधिकारियों को नियमित अंतराल में चुनाव संबंधी आंकड़े देने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को मतदान के दिन सतर्क रहने की चेतावनी दी और इसमें चुनाव आयोग द्वारा प्रदान किए गए प्रोटोकॉल से सावधान रहने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि चार दौर के प्रशिक्षण के बाद अधिकारी मतदान के दिन किसी भी विषम स्थिति से निपटने के लिए आश्वस्त हैं।
वहीं, प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम (मुख्यालय) जीएल मीणा ने मतदान की समाप्ति के बाद मतदान टीम द्वारा छह लिफाफे तैयार करने के बारे में जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने पीठासीन अधिकारी के महत्व और मतदान के दिन उनके द्वारा दिए जाने वाले अतिरिक्त इनपुट का भी प्रदर्शन किया।
इसके अलावा, प्रेजेंटेशन के दौरान मतदान वाले दिन की कार्रवाई, फॉर्म 17ए, एनेक्सर-14 एवं 17, मॉकपोल प्रक्रिया, मतदान के दिन ईवीएम और वीवीपैट की स्थापना, पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों की भूमिका का भी उल्लेख किया गया। इसमें मतदान केन्द्र की स्थापना का सजीव प्रदर्शन भी किया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के लिए मोबाइल को जीपीएस ट्रैकर के रूप में उपयोग किए जाने वाले ट्रैकर क्लाइंट ऐप पर व्यावहारिक सत्र भी हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: