sidebar advertisement

पत्रकारों के गोवा भ्रमण का दूसरा दिन

दिव्‍यांग के राज्‍य आयुक्‍त के साथ विभिन्‍न विषयों पर हुई चर्चा

संजय अग्रवाल
गंगटोक, 25 सितम्बर । पत्र सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित ग्यारह पत्रकारों का समूह ने गोवा के भ्रमण के दूसरे दिन आज दिव्याग विभाग के राज्य आयुक्त श्री गुरु प्रसाद आर पावेस्कर और सचिव श्री तहा आई हाजिक से मुलाकात की। इस क्रम में बताया गया कि प्रत्‍येक वर्ष की तरह गोवा सरकार के दिव्यांगजन आयोग ने अगले वर्ष जनवरी माह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर “पर्पल फेस्ट” आयोजित करने का निर्णय लिया है।

आयोग के आयुक्त गुरु प्रसाद पेशवस्कर ने आज गोवा की राजधानी पणजी में मुख्य सचिवालय में सिक्किम के पत्रकारों को बताया कि दिव्यंगों को समाज के मुख्य संसाधनों में एकीकृत करने और उनकी छिपी प्रतिभा को समाज के सामने लाने के उद्देश्य से यह उत्सव आयोजित किया जाएगा। कमिश्नर गुरु प्रसाद पेशवस्कर के मुताबिक, इसी साल जनवरी में आयोग ने दिव्यांग लोगों के लाभ के लिए गोवा में पहली बार पर्पल फेस्ट का आयोजन किया गया, जिसका समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। उन्होंने अगले वर्ष जनवरी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में सिक्किम को भागीदार बनाकर वहां के दिव्यंग लोगों के हित में काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

कमिश्नर पेशवस्कर ने बताया कि पर्पल फेस्ट दिव्यांगों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने लाने में सफल रहा है और पहले पर्पल फेस्ट में 120 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। उन्होंने बताया कि पर्पल फेस्ट के आयोजन से देश में दिव्यांगों के लिए नीति निर्धारण में काफी मदद मिली है और उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी आयोजन दिव्यांगों के हित में नीति निर्धारण की दिशा में नई संभावनाएं लेकर आएंगे। पहले पर्पल फेस्ट से उत्साहित कमिश्नर पेशवस्कर का मानना है कि देश में विकलांग लोगों को देखने के तरीके में बदलाव आया है।

इसी तरह आयोग के सचिव ताहा आई हाजिक ने पत्रकारों से भी बात की और दावा किया कि नई तकनीक के इस्तेमाल से दिव्यांगों के जीवन को आसान बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने यह भी बताया कि पर्पल फेस्ट में आए प्रतिभागियों से नए विचार उत्पन्न हुए हैं और उन विचारों को प्रौद्योगिकी की मदद से आसान और अधिक सुलभ बनाने की पहल की जा रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि चूंकि यह एक सतत प्रक्रिया है, इसलिए आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले पर्पल फेस्ट से दिव्यांगों के लाभ के लिए नई तकनीकें पेश की जाएंगी।

आज बैठक में पीआईबी सिक्किम के दो लोग और गोवा पीआईबी के संयुक्त निदेशक भी उपस्थित थे। इससे पहले सिक्किम से गए पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने गोवा पीआईबी के अधिकारियों से भी भेंट कर सिक्किम के प्रतीक चिन्ह भेंट किए और विभिन्न पर्यटनस्थलों का भ्रमण कराया गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics