गंगटोक । Sikkim Democratic Front (एसडीएफ ) की वरिष्ठ सदस्य और पूर्व विधायक मनिता प्रधान के बाद अब एसडीएफ के एक और नेता पिंछो छोफेल लेप्चा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। लेप्चा ने अपने इस फैसले के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है।
गौरतलब है कि हाल के महीनों में विभिन्न चुनौतियों का सामना करने वाली एसडीएफ पार्टी के लिए यह घोषणा एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। इससे एक दिन पहले ही 17 अक्टूबर को पार्टी की वरिष्ठ सदस्या एवं पूर्व विधायक मनिता प्रधान ने भी अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए सक्रिय राजनीति से हटने की इच्छा व्यक्त की थी। आज पार्टी अध्यक्ष पवन चामलिंग को संबोधित अपने इस्तीफा पत्र में लेप्चा ने एसडीएफ के साथ अपने कार्यकाल के दौरान मिले अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, निजी कारणों से मैं अब पार्टी के साथ अपनी भागीदारी जारी नहीं रख सकता।
इससे पूर्व, मनिता प्रधान ने अपने इस्तीफे में कहा था कि 1997 से पार्टी और सिक्किम वासियों की सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर के दौरान अपने सहयोगियों और शुभचिंतकों से मिले समर्थन को भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा, मैं पार्टी और अध्यक्ष पवन चामलिंग की आभारी हूं, क्योंकि मुझे विशेष रूप से पार्टी और सामान्य रूप से सिक्किम के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला। वहीं, अपने कार्यकाल पर बोलते हुए मनिता ने कहा कि चुनौतियों का सामना करने के बावजूद पार्टी मूल्यों और दृष्टिकोण के प्रति उनका समर्पण मजबूत रहा। हालांकि, हाल ही में हुए चुनावी झटके के बाद उन्हें लगा कि उनके लिए सक्रिय राजनीति से दूर होने का समय आ गया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: