मंगन । जिले के थिंगचिम-चाडे जीपीयू में भारी बारिश एवं भूस्खलन प्रभावित अम्बिथांग, रांगरांग और थिंगचिम में प्रभावित क्षेत्रों का आज काबी एसडीएम प्रकाश राई ने निरीक्षण किया। इस दौरान, मंगन डीसीएसओ, थिंगचिम-चाडे पंचायत अध्यक्ष, रांगरांग वार्ड पंचायत और उनकी टीम के सदस्य भी उनके साथ थे।
निरीक्षण के दौरान टीम ने लोअर अम्बिथांग में तीन अस्थायी राहत शिविरों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर और उनका हालचाल पूछा। एसडीएम ने अम्बिथांग और रांगरांग वार्डों के प्रभावित घरों में वितरित करने के लिए थिंगचिम-चाडे पंचायत अध्यक्ष को 21 तिरपाल सौंपे।
वहां से टीम के सदस्य मूसलाधार बारिश से क्षतिग्रस्त हुए थिंगचिम-चाडे जीपीयू के तादोंग वार्ड निवासी सरकी भूटिया और भाई भूटिया के घरों में भी गए। वहां एसडीएम ने प्रभावित परिवारों को दो-दो तिरपाल शीटें दीं।
#anugamini #sikkim
No Comments: