sidebar advertisement

एसकेएम की आंधी में भी डटे रहे SDF के Tenzing Norbu Lamtha

गंगटोक । सिक्किम विधानसभा चुनाव में Sikkim Krantikari Morcha (एसकेएम) ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। राज्य की 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटों पर एसकेएम ने जीत का परचम लहराया। इस बीच सवाल यह है कि आखिर वह चेहरा कौन है, जिसने राज्य की एकमात्र सीट पर जीत दर्ज की? एसकेएम की आंधी के बीच विपक्ष का वह नेता कौन था, जो मजबूती से चुनावी मैदान में टिका रहा? उनका नाम है तेनजिंग नोर्बू लाम्‍टा ।

उन्होंने Sikkim Democratic Front के टिकट पर श्यारी विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने एसकेएम उम्मीदवार कुंगा नीमा लेप्चा को मात दी है। तेनजिंग नोर्बू सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने समाज सेवा के लिए सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। लम्था मूलरूप से काबी लुंगचोक गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली की पूसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से उच्च शिक्षा हासिल की है। इसके बाद वे सिक्किम में बतौर इंजीनियर नियुक्त हुए।

वर्ष 2018 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और इसके लिए सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया। तेनजिंग नोरबू लाम्था सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट में शामिल हुए। 2024 के विधानसभा चुनाव में एसडीएफ ने उन्हें श्यारी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। तेनजिंग ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया है, उसमें उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 58.3 करोड़ रुपये घोषित की है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक एसडीएफ विधायक के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। उनकी पत्नी डोमा लाडिंग्पा का निधन हो चुका है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics