गंगटोक । Sikkim Democratic Front पार्टी (एसडीएफ) ने कहा कि अराजकता, गुंडागर्दी और अमानवीयता SKM पार्टी की पहचान है। एसकेएम के पांच साल के कार्यकाल के दौरान राज्य में दहशत, असुरक्षा, आतंक और जंगल राज था. जनता द्वारा दिये गये जनादेश के अंतिम क्षणों में भी एसकेएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज उस ऐतिहासिक क्षण में भी जब राज्य के सभी नागरिकों ने शांतिपूर्ण ढंग से लोकतांत्रिक व्यवस्था और सिद्धांतों के अनुरूप मतदान किया है, एसकेएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मारपीट के अपराध में शामिल होकर अमानवीयता और गुंडागर्दी की पराकाष्ठा पार कर दी है।
एसडीएफ पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाम करीब साढ़े सात बजे एसकेएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएफ के साथियों पर जानलेवा हमला किया। सोरेंग-सिंगलिंग बीएड कॉलेज के पास कामाख्या पेट्रोल पंप परिसर में एसके02 जे1363 मैक्स वाहन के अंदर बैठे एसडीएफ साथियों पर दो वाहनों में सवार एसकेएम कार्यकर्ताओं ने अचानक रॉड और पत्थरों से हमला कर दिया। कार में तोड़फोड़ की। इस हमले में श्री विशाल राई, श्री महेश गुरुंग, श्री अरुण गुरुंग, श्री ऐत बहादुर राई, श्री सुमन मंगर गंभीर रूप से घायल हो गये। सोरेंग अस्पताल ने दो गंभीर घायलों को नामची अस्पताल रेफर कर दिया है क्योंकि उनके सिर में गंभीर चोटें हैं।
विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री गोले के स्वयं की उम्मीदवारी के बीच आज भी एसकेएम कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएफ साथियों पर हमला करना अत्यंत निंदनीय एवं खेदजनक घटना है। एसडीएफ पार्टी एसकेएम पार्टी की गुंडागर्दी की कड़ी निंदा करती है। आज जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर इस पार्टी के जंगलराज को खत्म कर दिया है। एसडीएफ पार्टी का मानना है कि एसकेएम कार्यकर्ता इस सच्चाई को समझकर हतोत्साहित हो गए हैं और अपने गुंडा चरित्र को उजागर कर दिया है। साथ ही पार्टी की मांग है कि पुलिस प्रशासन हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करे।
#anugamini #sikkim
No Comments: