गंगटोक, 24 सितम्बर । आज SDF अध्यक्ष पवन चामलिंग ने काबी-लुंगचोक विधानसभा के विभिन्न स्थानों का दौरा किया।
यात्रा के दौरान उन्होंने मांगसिला, काबी, तिंगचिम, फोदोंग के स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने श्री चामलिंग से अपनी शिकायतें और विचार साझा किये। यात्रा के दौरान, उन्होंने फोदोंग गुम्पा का दौरा किया और सिक्किम और यहां के लोगों की शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। उन्होंने फोदोंग गुम्पा के बौद्ध भिक्षुओं से भी बातचीत की।
आज की यात्रा के दौरान, श्री चामलिंग ने काबी और तिंगचिम के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पार्टी अध्यक्ष के दौरे के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
No Comments: