sidebar advertisement

सिक्किमी समाज को बांटने की कोशिश कर रही है एसडीएफ : रंजना प्रधान

गंगटोक । सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी (SKM) ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी (SDF) पर आसन्न चुनाव को देखते हुए झूठे पर्चे बांट कर समाज को दूषित एवं विभाजित करने का आरोप लगाया है।

एसकेएम की प्रचार सचिव रंजना प्रधान ने आज एक विज्ञप्ति में एसडीएफ को झूठे पर्चे की जनक पार्टी बताते हुए कहा कि वह एक बार फिर से बेनामी और झूठे पर्चे बांटकर सिक्किमी समाज को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि 1993 में ऐसे झूठे पर्चों के आधार पर ही एसडीएफ पार्टी का गठन किया गया था और पवन चामलिंग के आदेश पर उनके 25 सालों के कार्यकाल के दौरान सिक्किमी समाज को विभाजित एवं लोगों के चरित्र पर उंगली उठाने का काम किया है। अब एसडीएफ पार्टी ने फिर से पवन चामलिंग के इशारे पर गांवों में चरित्र हनन के पर्चे बांटने का अभियान शुरू कर दिया है।

प्रधान ने आगे कहा कि एसडीएफ पार्टी द्वारा दक्षिण सिक्किम के यांगगांग में ऐसे झूठे पर्चे फैलाए जा रहे हैं जिन्हें लोगों के चरित्र हनन के इरादे से डाक के माध्यम से उनके घर भेजा जा रहा है। इस संबंध में यांगगांग थाने और गंगटोक सदर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई है। ऐसे में, एसकेएम पार्टी सिक्किम को बचाने के नाम पर एसडीएफ के इस प्रकार के उत्पात का कड़ा विरोध एवं निंदा करती है।

एसकेएम प्रचार नेता ने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री पीएस गोले के नाम पर भी लिखे और बांटे गए पर्चों से भी सिक्किमी समाज भली-भांति परिचित है। इतना ही नहीं, सर्वविदित है कि पिछले दिनों पवन चामलिंग सिक्किम के समाज को अस्त-व्यस्त करने के लिए गोपाल गुरुंग की नेपाल की पुस्तकें लेकर आये थे। वहीं, एसडीएफ सरकार के दौरान चामलिंग के इशारे पर कुछ महिलाओं ने पर्चे लिखकर उनकी पहचान छीनने की कोशिश की थी। दरअसल, एसडीएफ की जमीन खिसक चुकी है और इसे देख कर अब वे सिक्किम बचाओ का झूठा नारा लगा रहे हैं। लेकिन लोगों को एसडीएफ से सावधान रहना चाहिए, जो सत्ता के लालच में राज्य एवं राज्य वासियों के चरित्र की हत्या करने की कोशिश कर रही है। उनके अनुसार, समाज को दूषित करने वाले एसडीएफ के ऐसे तत्वों के खिलाफ सिक्किमी समाज को एकजुट होना चाहिए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics