sidebar advertisement

झूठे आरोप लगाकर भ्रम फैला रही है एसडीएफ : जैकब खालिंग

पूछा-कोमल चामलिंग बताएं उनके पिता ने विश्‍वविद्यालयों को लाने के लिए कितने पैसे लिए

 

गंगटोक : सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) पार्टी ने आज राज्य के विभिन्न मुद्दों पर अपनी स्थिति एवं विचार साझा करते हुए विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) पर राज्य सरकार पर झूठे एवं मनगढ़त आरोप लगा कर राज्यवासियों में भम्र फैलाने का आरोप लगाया। इसके लिए स्थानीय पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था जिसे पार्टी प्रवक्ताओं जैकब खालिंग, योगेन तमांग, दिले बारफुंगपा और मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव विकास बस्नेत ने संबोधित किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसकेएम प्रवक्ता जैकब खालिंग ने विगत चार वर्षों में विभिन्न विभागों और परियोजनाओं में हुए विकास हेतु कर्मचारियों को बधाई दी और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों में अपनी सरकार के कार्यकाल में यह नीति बनाने की इच्छाशक्ति नहीं थी, जो गरीबों की खुश नहीं देख सके, वे आज भ्रम फैला रहे हैं, बाधा डाल रहे हैं। हमारी पार्टी विपक्ष की ऐसी हरकतों की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी विपक्ष की इस नौटंकी को सफल नहीं होने देगी।

श्री खालिंग ने कहा, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी ने सरकार बनाने के साथ ही 6 फरवरी 2020 को एक अधिसूचना जारी कर कर्मचारियों को आठ साल में स्थायी करने की नीति बनाई, जिससे 411 लोग स्थायी हो गये। हमने लंबे समय से शिक्षा की सेवा दे रहे शिक्षकों को 2021 तक स्थायी करने की नीति बनाई है, जिसके तहत भी 1013 शिक्षक स्थायी हुए हैं। हम प्रभावितों को न्याय देने के लिए चुनाव का इंतजार नहीं करते। यह चुनाव नहीं बल्कि जनता की सेवा करने की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने स्थायी नीति बनाकर काफी सारे लोगों को न्याय दिया है।

इसके साथ ही पिछली एसडीएफ सरकार की दुर्नितियों पर कटाक्ष करते हुए जैकब खालिंग ने 19 मार्च 1996 को नियुक्त हुए डॉ. पंकज कुमार दास का जिक्र किया जिनका 28 वर्षों की सेवा के बाद भी स्थायीकरण नहीं हुआ। वहीं उन्होंने 7 दिसंबर 2000 में नियुक्त हुईं डॉ लक्ष्मी राई के स्थायी होने की बात कही। साथ ही एसडीएफ प्रवक्ता कोमल चामलिंग द्वारा राज्य सरकार पर शिक्षा घोटाला करने के आरोप को झूठा बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एसकेएम का नहीं बल्कि पवन चामलिंग आखिरी विधानसभा है। वास्तविकता यह है कि वह खुद भ्रष्टाचार में लिप्त व्यक्ति हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि यदि शिक्षा में घोटाला हुआ है तो आपके पिता ने कितना पैसा खाया जब पूर्व सरकार द्वारा निर्मित 3-4 विश्वविद्यालय सिक्किम में आये?

इसके अतिरिक्त उन्होंने एसडीएफ प्रवक्ता भाईचुंग भूटिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर उन्हें 2024 के चुनावों में केवल 50000 वोट भी मिले, तो वह आज राजनीति से संन्यास ले लेंगे। वहीं, यदि एसकेएम पार्टी डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीतती है तो उन्हें राजनीति करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता दिले काजी बरफुंग्‍पा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। प्रवक्ता योगेन तमांग ने कहा कि मौजूदा सरकार सिक्किम, यहां सिक्किम के युवाओं और कर्मचारियों को एक साथ लाने के लिए काम कर रही है, जिन्हें पिछली सरकार ने बदहाली में छोड़ दिया था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब भी राज्य में किसी शैक्षणिक संस्थान को लाया जाता है, तो उससे पहले उसकी पूरी जांच की जाती है।

इसी तरह, प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विकास बस्नेत ने कहा कि चूंकि एसकेएम पार्टी लोगों के लिए काम कर रही है, इसलिए अब विपक्षी दल पीएस गोले फोबिया से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार का काम जनता के लिए है, जबकि पिछली सरकार का काम केवल परिवार के लिए था।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics