एसकेएम पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप
गंगटोक । आसन्न लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में Sikkim Democratic Front (SDF) ने राज्य की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। ऐसे में अपनी जीत के प्रति आशान्वित एसडीएफ ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विपक्ष से भ्रमित न होने की अपील की है।
एसडीएफ के जिला प्रचार महासचिव लाकु सदामु ने विज्ञप्ति में बताया कि ग्यारहवीं विधानसभा और अठारहवीं लोकसभा चुनाव में उनके सभी उम्मीदवारों के पास राजनीतिक अनुभव और मजबूत आधार है। इसलिए हर सीट में जीत और बहुमत के साथ एसडीएफ की सरकार बनाना तय है। ऐसे में निवर्तमान सत्तारूढ़ दल एसकेएम अब लोगों को गुमराह करने के लिए धन और शक्ति के उपयोग के साथ हमारे समर्थकों के बीच भ्रम भी फैला रहा है।
सदामु ने गेजिंग-बर्मेक सीट से एसडीएफ पार्टी के उम्मीदवार डॉ. टीका नेपाल को एक विद्वान और भारी समर्थन वाले युवा नेता बताते हुए कहा कि इसी तरह हर जगह हमारे सक्षम उम्मीदवारों के बावजूद विभिन्न सीटों में स्वतंत्र उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। लेकिन विपक्ष हमारे कार्यकर्ताओं में यह कह कर भ्रम पैदा कर रहा है कि अगर कोई स्वतंत्र उम्मीदवार जीतता है तो वह एसडीएफ में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा, हम यह बताना चाहते हैं कि एसडीएफ पार्टी का चुनाव से पहले या बाद में किसी अन्य पार्टी या किसी स्वतंत्र उम्मीदवार के साथ कोई गठबंधन नहीं है।
#anugamini #sikkim
No Comments: