गंगटोक, 05 सितम्बर । Sikkim Democratic Front (SDF) पार्टी ने सोरेंग जिला कलेक्टर सह निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी भीम ठटाल पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए राज्य मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ ही भारतीय चुनाव आयुक्त से शिकायत की है।
एसडीएफ के प्रचार मामलों के विभाग की ओर से कहा गया है कि एक लोकतांत्रिक और जिम्मेदार विपक्षी दल के रूप में एसडीएफ अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन, हाल ही में हमारे संज्ञान में आया कि सोरेंग डीसी भीम ठटाल ने 11 अगस्त को बूथ लेवल एजेंटों की नियुक्ति के लिए एक बैठक की जिसमें एसडीएफ पार्टी को आमंत्रित नहीं किया गया था। ऐसा कर राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी का प्रतिनिधित्व करने वाले डीसी सह रिटर्निंग ऑफिसर ने चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
एसडीएफ ने बताया यह संयोग था कि उसी समय पार्टी उपाध्यक्ष एडी सुब्बा डीसी कार्यालय में गए थे। ऐसे में बैठक में नहीं बुलाए जाने के लिए उन्होंने उसी क्षण अपना मौखिक विरोध भी दर्ज कराया। उसके बाद ही आश्चर्यजनक रूप से उन्हें उसी समय बैठक का पत्र दिया गया और वह उसमें शामिल हुए। हालांकि, अन्य पार्टियों के प्रतिनिधियों को पहले से ही बैठक की जानकारी दी गई थी। ऐसे में डीसी सह रिटर्निंग ऑफिसर भीम ठटाल द्वारा पत्र को रोके रखना आचार संहिता का पूरी तरह उल्लंघन है, जिसकी शिकायत राज्य चुनाव आयुक्त एवं केंद्रीय चुनाव आयोग से कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।
No Comments: