टॉपर छात्रों को प्रदान की गई छात्रवृत्ति

सोरेंग : हिमाकर्ण-संचरानी एजुकेशनल सोसाइटी, थर्पु द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सोरेंग-च्याखुंग क्षेत्र से टॉप करने वाले विद्यार्थियों को एक विशेष समारोह के दौरान छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह कार्यक्रम सोरेंग जिले के थर्पु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। इस वर्ष कक्षा 12वीं में 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप करने वाली सोरेंग स्कूल की छात्रा सरगम शर्मा और कक्षा 10वीं में 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल रहे चुम्बूंग स्कूल के छात्र निष्कार राई को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

छात्रवृत्ति का वितरण क्षेत्रीय विधायक आदित्य गोले के कर-कमलों से किया गया।हिमाकर्ण-संचरानी एजुकेशनल सोसाइटी की स्थापना वर्ष 2006 में थर्पु निवासी तथा पूर्व शिक्षा मंत्री आर.बी. सुब्बा और उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा की गई थी। उन्होंने यह संस्था अपने दिवंगत माता-पिता हिमाकर्ण सुब्बा और संचरानी सुब्बा की पुण्य स्मृति में स्थापित की थी। तब से यह संस्था प्रतिवर्ष सोरेंग-च्याखूंग समष्टि के सरकारी स्कूलों के टॉप करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करती आ रही है। इसका उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना, प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना और परिश्रम के महत्व को बढ़ावा देना है। इस छात्रवृत्ति वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक आदित्य गोले थे।

उनके साथ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सलाहकार एसबी सुब्बा, आबकारी विभाग के ओएसडी रेमन थापा और राजेन बस्नेत, ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त जिलाधिकारी गयास पेगा, जिला प्रशासन के अतिरिक्त जिलाधिकारी संतोष आले, डीपीओ रजनी पेगा, बीडीओ पारु हांग सुब्बा, सीएलसी अध्यक्ष भानु सुब्बा, जिला पंचायत सदस्य अजय खेवा और टीका राम छेत्री, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, नागरिक समाज, विभिन्न संघ-संस्थाओं के प्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। इसी अवसर पर विधायक आदित्य गोले ने थर्पु स्कूल परिसर में नव-निर्मित आदिकवि भानुभक्त आचार्य की प्रतिमा का भी अनावरण किया। यह पहल स्थानीय संस्कृति और साहित्य के प्रति सम्मान प्रकट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics