sidebar advertisement

10वीं व 12वीं के अव्‍वल छात्रों को दी गई छात्रवृत्ति

सोरेंग । हिमकर्ण-संचरणी एजुकेशनल सोसाइटी थर्पू की ओर से आज एक कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सोरेंग-च्याखुंग समष्टि के अव्वल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसमें सोसाइटी ने थर्पू स्कूल के छात्र प्रीतम शर्मा और थर्पू हाई स्कूल की छात्रा समीक्षा प्रधान को क्रमश: दसवीं की परीक्षा 92.6 प्रतिशत और बारहवीं की परीक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर यह छात्रवृत्ति प्रदान की। गौरतलब है कि यह सोसायटी 2006 से ही मेधावी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति अधिक प्रेरित करने और छात्रों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और कड़ी मेहनत की भावना पैदा करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती आ रही है।

इसके साथ ही सोसाइटी इस वर्ष से ही किसानों और चरवाहों को भी सम्मानित करने हेतु एक अलग कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत सोसाइटी की ओर से इस वर्ष किसान लाल बहादुर सुब्बा को चरवाहे दिलीप घिमिरे को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में थर्पू स्कूल के कर्मचारी नरेन प्रधान और सुरेखा सुब्बा को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सोसाइटी के संस्थापक व पूर्व शिक्षा मंत्री आरबी सुब्बा ने विद्यार्थियों से पढ़ाई में कड़ी मेहनत के साथ अपने साथियों के बीच सकारात्मक प्रतिस्पर्धा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके माता-पिता को काफी कष्ट उठाना पड़ता है। पहले हमारे पास इतने संसाधन और सुविधाएं नहीं थीं, लेकिन अब छात्रों को पढ़ाई के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ समाज का निर्माणकर्ता बताते हुए कहा कि शिक्षा के बिना ग्रामीण समाज कभी भी विकसित एवं समृद्ध समाज नहीं बन सकता।

उल्लेखनीय है कि हिमकर्ण-संचरणी एजुकेशनल सोसाइटी थर्पू की स्थापना सोरेंग-च्याखुंग समष्टि के पूर्व विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री आरबी सुब्बा और उनके परिवार के सदस्यों ने अपने दिवंगत माता-पिता श्रीमती संचारी और हिमाकर्ण सुब्बा की स्मृति में की है। उक्‍त छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोरेंग जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी केबी छेत्री थे। उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, सोसायटी के संस्थापक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री आरबी सुब्बा एवं परिजन, थर्पू स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक डीके भंडारी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics