गंगटोक : 69वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (SSB), पाकिम (सिक्किम) एवं शक्ति सनातनी शरणागत धाम, पार्खा, पाकिम (सिक्किम) द्वारा संयुक्त चिकित्सा कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 10 चिकित्सकों द्वारा 234 ग्रामवासियों का इलाज किया गया और मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती लादेन ल्हमू भूटिया, जिला पंचायत अध्यक्ष (पाकिम), डॉ सुभद्रा ढकाल, जिला पंचायत सदस्य के साथ शक्ति सनातनी शरणागत धाम के स्वयंसेवी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। साथ ही 69वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और बलकर्मियों एवं संदीक्षा सदस्याओं द्वारा भाग लिया गया।
इस शिविर में डॉ सिद्धराज शर्मा, न्यूरो सर्जन, डॉ. ईशा शर्मा, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, डॉ दीपेंद्र तिमसीना, त्वचारोग विशेषज्ञ, डॉ बबीता क्षेत्री, शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ नोबिन कुमार शर्मा, अस्तिरोग विशेषज्ञ, डॉ दीपेंद्र ओली, फिजिशियन, डॉ बिबेक शर्मा, डॉ आशीष राई, फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ दुर्गा मनी ढकाल, जनरल फिजिशियन, डॉ अवंतिका शर्मा, एमडी मेडिसिन ने लोगों की जांच की।
#anugamini
No Comments: