लिंगचोम : सन् 1981 में स्थापित सरगम ग्राम सुधार समाज, लिंगचोम ने आज अपनी 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन कर उत्सवपूर्वक मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के आगमन के साथ हुआ, जिसके पश्चात प्रमुख अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
आज के कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मंत्री भीमहांग सुब्बा के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी श्रीपूजन राई रहे। विशेष अतिथियों में संयुक्त निदेशक, शिक्षा विभाग श्री राजेश थापा, जिला पंचायत सदस्य पूर्णवीर लिम्बू, विशेष कार्य अधिकारी एसपी मांगयुंग शामिल रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, समाज के सभापति आरबी राई तथा अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में समाज की महासचिव सुश्री तिगेन्जोंगना लिम्बू ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात विशेष कार्य अधिकारी एसपी मांगयुंग ने सर्गम ग्राम सुधार समाज की स्थापना, उद्देश्य एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तार से जानकारी दी। समाज के अध्यक्ष आरबी राई ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समाज की वर्तमान स्थिति, विकास यात्रा में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका तथा आगामी दिनों में संचालित की जाने वाली योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान समाज के विकास में विशेष योगदान देने वाले राजेश थापा, दिनेश शर्मा, गोपाल तमांग, विष्णु भक्त शर्मा एवं डम्बर छेत्री को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पदोन्नति प्राप्त कर्मचारी बिजुवा फेदांगबा, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि, समाज के पूर्व अध्यक्ष, सेवानिवृत्त कर्मचारी, उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, रक्तदाता, स्वास्थ्य केंद्र तथा विभिन्न क्लबों को सम्मान-अभिनंदन एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
समाज के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम में राजेश थापा ने शुभकामना संदेश दिया, जबकि अंत में प्रमुख अतिथि द्वारा आशीर्वचन प्रदान किया गया। समापन अवसर पर प्रमुख अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक एकता, संस्कृति संरक्षण और विकास के मार्ग पर अग्रसर सर्गम ग्राम सुधार समाज, लिंगचोम के इस रजत जयंती समारोह ने स्थानीय समुदाय में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुकबहादुर सुब्बा ने किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: