sidebar advertisement

संजीत खरेल ने किया चिल्‍ड्रन होम का उद्घाटन

सरकार जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तैयार : खरेल

नामची, 15 सितम्बर । राज्य के महिला व बाल विकास मंत्री संजीत खरेल ने आज रावांग्ला में नवनिर्मित कपिंजल चिल्ड्रन होम का उद्घाटन किया। केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं राज्य महिला व बाल विकास विभाग के तत्वावधान में 89.65 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो मंजिलें इस नये भवन में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को रखा जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान, कपिंजल चिल्ड्रन होम में फर्नीचर एवं अन्य वस्तुएं मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन और एनएचपीसी के रंगित पावर स्टेशन के बीच एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत एनएचपीसी रंगित पावर स्टेशन द्वारा अपनी सीएसआर व एसडी योजना के तहत चालू वित्त हेतु 12 लाख रुपये मुहैया कराए जाएंगे। एनएचपीसी की ओर से ग्रुप जनरल मैनेजर एवं परियोजना प्रमुख एसके यादव और नामची डीसी एम भरणी कुमार ने मंत्री की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

आज इसके उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक टीटी भूटिया, रांगांग यांगांग विधायक श्रीमती राजकुमारी थापा के साथ विभागीय सचिव श्रीमती गंगा डी प्रधान, अतिरिक्त सचिव ताशी चोडेन भूटिया, नामची डीसी एम भरणी कुमार, डीसीपीओ श्रीमती पेमा वांगमु भूटिया, एनएचपीसी के जीजीएम एसके यादव के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं होम के छात्र उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंत्री खरेल ने विभाग की ओर से नवनिर्मित भवन में सभी सुविधाओं के साथ बच्चों को रखने के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंदों की सहायता और उनके बेहतर जीवन के लिए हमेशा सचेत रही है। ऐसे में उन्होंने उपस्थित बच्चों को अपने सपनों को साकार करने और भविष्य के पथप्रदर्शक बनने हेतु प्रोत्साहित किया।

वहीं, विभाग की अतिरिक्त सचिव ताशी चोडेन ने कपिंजल चिल्ड्रन होम के कामकाज के बारे में बताते हुए कहा कि 2016 से राबोंग में किराए के मकान में संचालित चिल्ड्रन हो में भीड़भाड़ एवं सीमित सुविधाओं के कारण केवल 30 बच्चों को रखा जा रहा था। लेकिन अब इस नए भवन के पूरा होने के बाद यहां किशोर न्याय कानून के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी सुविधाओं के साथ 50 बच्चों के लिए आवास सुविधाएं प्रदान की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार, नवनिर्मित भवन में एक डाइनिंग हॉल, रसोईघर, अलग शयनकक्ष, कॉन्फ्रेंस हॉल, मनोरंजन हॉल, परामर्श कक्ष, शौचालय और दिव्यांगों के लिए एक शौचालय आदि सुविधाएं मौजूद है। कार्यक्रम में मंत्री ने होम के बच्चों को उपहार भी दिए।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics