गंगटोक, 30 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस के एक हिस्से के रूप में सिक्किम खादी बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती चुंग चुंग भूटिया ने आज ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। स्थानीय एमजी मार्ग स्थित टाइटैनिक पार्क से शुरू हुई यह दौड़ पालजोर स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई।
दौड़ में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न स्कूली छात्र और खेल प्रशिक्षु शामिल रहे। कार्यक्रम में आईपीआर सचिव कर्मा डी. यूत्सो, कोच डिवीजन, खेल व युवा मामले संयुक्त प्रशिक्षण निदेशक जिग्मे लेप्चा, अन्य विभागीय अधिकारी और प्रशिक्षक भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि राज्य गृह विभाग के सहयोग से खेल व युवा मामलों के विभाग द्वारा आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ सरकार का एक चर्चित वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग एकता और अखंडता की भावना का जश्न मनाने के लिए भाग लेते हैं। देश की एकजुटता का प्रतीक यह दौड़ सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
No Comments: