गेजिंग । चुनावों की निष्पक्ष, पारदर्शी और सटीक मतगणना हेतु समस्त प्रक्रिया की माकूल तैयारी सुनिश्चित करने के लिए आज गेजिंग डीसी सह जिला निर्वाचन अधिकारी एम भरणी कुमार की अध्यक्षता में क्योंगसा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में एक व्यापक समीक्षा बैठक की गई। मतगणना दिवस के लिए तैयारियों का आकलन और किसी भी संभावित चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित हुई इस बैठक में योकसम-ताशीडिंग और यांगथांग के रिटर्निंग ऑफिसर, एआरओ और सभी नोडल अधिकारी शामिल थे।
इस दौरान, डीसी भरणी कुमार ने सभी नोडल अधिकारियों से सहयोगात्मक रूप से काम करने और मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने हेतु किसी भी मुद्दे का तुरंत समाधान करने का आग्रह किया। वहीं, गेजिंग एसपी जे जयपंडियन ने मतगणना के दिन सुरक्षित वातावरण बनाने, भीड़ नियंत्रण करने और पार्किंग एवं यातायात प्रवाह को संभालने के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के संबंध में विस्तृत योजनाएं बताईं।
इसके साथ ही बैठक में मतगणना प्रक्रिया के दौरान व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया। इसमें मतगणना हॉल में बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा भी शामिल रही। वहीं, मतगणना कर्मियों के आवास और परिवहन की व्यवस्था के अलावा निर्बाध डेटा प्रविष्टि और परिणाम सूचनाओं का सारणीकरण सुनिश्चित करने के लिए कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर और संचार प्रणालियों सहित तकनीकी सेटअप के सत्यापन पर भी चर्चा की गई। बैठक में मतगणना टीमों के लिए दूसरे और तीसरे रैंडमाइजेशन की प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की गई, जिसमें चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने पर जोर दिया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: