sidebar advertisement

सिक्किम व मेघालय के बीच रणची ट्राफी का मैच आयोजित

पाकिम । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आज स्थानीय रंगपो स्थित सिक्किम क्रिकेट ग्राउंड में सिक्किम और मेघालय टीमों के बीच रणजी ट्रॉफी (मल्टीडे मैच) खेला गया।

कप्तान नीलेश लामिछाने और किशन लिंडोह के नेतृत्व में क्रमश: सिक्किम और मेघालय क्रिकेट टीमों के बीच खेले गए इस मल्टीडे मैच का संचालन बीसीसीआई के अंपायर सी शमशुटिन और ऋषिराज झा ने किया। वहीं मैच रेफरी श्रेयस नरसिंह खानोलकर थे। गौरतलब है कि आज का मैच ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच था जो इस सत्र में खेले गए कुल 9 मैचों के समापन का प्रतीक है।

सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष टीका सुब्बा ने बताया कि एसोसिएशन ने जिला प्रशासन के सहयोग से खेल के प्रति जागरूकता और प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से हर जिले में लडक़े-लड़कियों के लिए कोचिंग शिविर स्थापित करने की पहल की है। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए युवा खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

उक्त कार्यक्रम में राज्य के संस्कृति मंत्री विष्णु कुमार शर्मा और गंगटोक नगर निगम की डिप्टी मेयर छिरिंग पाल्देन भूटिया के अलावा पंचायत सदस्य, एसआईसीए के सदस्य एवं अन्य भी उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics