गंगटोक : आज प्रातः राजभवन, सिक्किम में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजभवन परिवार की नन्हीं बालिकाओं एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की महिला बटालियन की सदस्यों (हिम वीरांगना) ने राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर को राखी बांधकर उनके प्रति स्नेह एवं सम्मान की भावना को प्रस्तुत किया।
समारोह में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। यह भाई-बहन के पवित्र संबंध के साथ-साथ समाज में आपसी विश्वास, सुरक्षा और स्नेह की भावना को भी सुदृढ़ करता है। राज्यपाल ने बालिकाओं एवं महिला सुरक्षाकर्मियों के इस भावपूर्ण क्षण के लिए आभार व्यक्त करते हुए करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
#anugamini #sikkim
No Comments: