गंगटोक । विनाशकारी आपदा के बाद उत्तर सिक्किम के लाचेन में व्याप्त संचार एवं सम्पर्क संकट को दूर करने के लिए राज्य के राज्य सभा सदस्य हिशे लाचुंग्पा ने आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से संपर्क कर इसके समाधान हेतु तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपनी अपील में राज्य सभा सांसद लाचुंग्पा ने केंद्रीय रक्षा मंत्री से चार महीने पहले ग्लेशियल लेक आउटब्रस्ट फ्लड के कारण हुए गंभीर संकट पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि इससे उत्तर सिक्किम के लाचेन गांव का महत्वपूर्ण सड़क संपर्क टूट गया था। इतने दिन बीतने के बावजूद यह क्षेत्र अभी भी कटा हुआ है, जिससे इलाके के नागरिकों और सैन्य अभियान दोनों प्रभावित हो रहे हैं।
वहीं, लाचुंग्पा ने रक्षा मंत्री से अपनी अपील में संचार स्थिति की तात्कालिकता पर जोर देते हुए चुंगथांग से लाचेन तक कनेक्टिविटी बहाल करने की महत्वपूर्ण आवश्यकता बताई है। इसमें उन्होंने लाचेन के लोगों और क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना की दुर्दशा पर भी जोर दिया है। साथ ही उन्होंने रिपोर्ट में लाचेन निवासी एक मृतक को दफनाने के लिए सिलीगुड़ी अस्पताल से हवाई मार्ग से ले जाने की दुखद घटना का भी जिक्र किया है, जो स्थिति की गंभीरता और तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करता है।
इसके अतिरिक्त, लाचुंग्पा ने चुंगथांग-लाचेन राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने में सीमा सडक़ संगठन की धीमी प्रगति पर भी अपनी चिंता व्यक्त करते हुए बीआरओ से कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया है। लाचुंग्पा की अपील के जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मामले को प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: