नामची : सिक्किम विधानसभा की उपाध्यक्ष श्रीमती राज कुमारी थापा ने आज नामची जिले के गंगला स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में नवनिर्मित चार कमरों वाले स्कूल भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम रावंगला श्री वांग्याल शेरपा, बीडीओ रावंगला डीपी दहाल, बीडीओ यांगांग श्रीमती नीदय भूटिया, जिला पंचायत सदस्य, पंचायत अध्यक्ष, पंचायत सदस्य, एडी शिक्षा (रावंग्ला), सीएलसी अध्यक्ष श्री तेंगयाला नमका, ठेकेदार श्री फुचुंग भूटिया, स्कूल के प्रधानाध्यापक और कर्मचारी तथा स्थानीय निवासी मौजूद थे। इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
#anugamini #sikkim
No Comments: