पाकिम : पाकिम जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 बालक फुटबॉल लीग का फाइनल आज पाकिम स्पोर्टिंग क्लब और रेनॉक रोंगली स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बीच खेला गया। सेंट जेवियर्स ग्राउंड में खेले गये इस मैच में पीएससी ने आरआरएसए को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग कल्याण सलाहकार श्रीमती पामिना लेप्चा उपस्थित थीं। उनके साथ, पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, नामचेबुंग विधायक के ओएसडी हरि रिजाल, खेल व युवा मामले के अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
यहां अपने संबोधन में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष और डीएफओ (टी) सोनम पिंछो भूटिया ने अंडर-16 फुटबॉल लीग के आयोजन के महत्वपूर्ण बताते हुए इसे युवा प्रतिभाओं को निखारने वाला, बच्चों में शारीरिक फिटनेस और चरित्र विकास बढ़ाने वाला बताया। ऐसे में, उन्होंने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की अपील की और क्लबों से लीग में भाग लेने का आग्रह किया। प्रतियोगिता में मास्टर असिप लिम्बू को “प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट” और मास्टर अद्दी सिलाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इससे पहले, रेनॉक स्पोर्टिंग क्लब और पेंडाम फुटबॉल अकादमी के बीच सेमीफाइनल मैच भी खेला गया, जिसमें रेनॉक स्पोर्टिंग क्लब ने 4-3 के स्कोर से मैच जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। वहीं, पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभागियों और विजेता टीम दोनों को सम्मानित किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: